भागलपुर का टॉप-10 अपराधियों में शामिल हीरू खगड़िया से गिरफ्तार, देसी पिस्तौल, कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तारी से कुछ देर पहले शनिवार को दिन के 11.00 बजे मो हीरू लूट की घटना को अंजाम देकर अलौली थाना क्षेत्र के एक गांव में छिपने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान मौके पर पहुंची भागलपुर पुलिस ने अलौली पुलिस के सहयोग से उसे धर दबोचा.
भागलपुर. भागलपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के रहनेवाले जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल मो हीरू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हीरू के पास से एक देसी पिस्तौल, एक कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तारी से कुछ देर पहले शनिवार को दिन के 11.00 बजे मो हीरू लूट की घटना को अंजाम देकर अलौली थाना क्षेत्र के एक गांव में छिपने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान मौके पर पहुंची भागलपुर पुलिस ने अलौली पुलिस के सहयोग से उसे धर दबोचा.
पुलिस कर रही है रिमांड पर लेने की तैयारी
गिरफ्तार अपराधी को भागलपुर पुलिस ने अलौली पुलिस के सुपुर्द कर दिया. हीरू के विरुद्ध अलौली थाने में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी. उसे खगड़िया जेल भेजा जायेगा. भागलपुर पुलिस के विभिन्न मामलों में वांछित मो हीरू को यहां की पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. सिटी एसपी की निगरानी में और डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में गठित टीम में सबौर थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, डीआइयू प्रभारी राजीव कुमार, मिथिलेश कुमार चौधरी, प्रमोद साह, मुरलीधर साह, सिकंदर कुमार, सिपाही बच्चन कुमार, अभिमन्यु, रजनीश, प्रकाश व अन्य पुलिस बल शामिल थे.
15 जघन्य वारदातों में आरोपित है हीरू
मो हीरू के विरुद्ध कोतवाली, इशाकचक, सबौर, नवगछिया के परवत्ता, हबीबपुर, तिलकामांझी थानों में आर्म्स एक्ट, लूट, छिनतई समेत अन्य वारदातों के मामले दर्ज हैं. इसमें लूट से संबंधित कांडों की संख्या 12, आर्म्स एक्ट के दो मामले, हत्या से संबंधित एक कांड, छिनतई और चोरी से संबंधित एक – एक कांडों में मो हीरू आरोपित है. लोदीपुर थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी से की गयी लूट मामले का भी मो हीरू मास्टरमाइंड है.