14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hit And Run Law कानून के विरोध सड़क पर उतरे चालक, ट्रक से लेकर प्राइवेट वाहनों की लगी लंबी कतार

ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से बाइपास पूरी तरह से ठप हो गया. राहगीर पैदल जाने के लिए मजबूर थे. सड़क जाम के कारण किसी की ट्रेन छूटी तो किसी की फ्लाइट. करीब छह घंटे के बाद जाम कर रहे लोग पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अपना जाम हटाया

नये हिट एंड रन कानून के विरोध में बुधवार को सड़क ट्रक और बस चालक उतर गये. जीरो माइल स्थित भारी वाहनों के चालकों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया. ट्रकों को सड़क पर रोक चक्का जाम कर दिया. इसके कारण करीब छह घंटे तक बाइपास में गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर बाइपास, रामकृष्णानगर, जक्कनपुर समेत बाइपास किनारे स्थित सभी थानाें की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने लगी.

मौखिक के बजाय लिखित आश्वासन की मांग

ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से बाइपास पूरी तरह से ठप हो गया. राहगीर पैदल जाने के लिए मजबूर थे. इससे पहले भी ड्राइवर इस कानून के खिलाफ सड़क पर उतरे थे, लेकिन सरकार से आश्वासन मिलने के बाद काम पर लौट आए थे. अब ड्राइवर सरकार से मौखिक के बजाय लिखित आश्वासन चाहते हैं. मालूम हो कि कानून के खिलाफ मंगलवार को ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के सदस्यों ने काला दिवस मनाया था. शाम चार बजे के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल जीरो माइल पहुंची और समझा-बुझाकर चालकों को हटाया गया. इसके बाद देर शाम जाम खुला.

आइएमटीसी के साथ ट्रक एसोसिएशन करें बात: बटवा

भारत ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (बीटीटीडब्लूए) (बटवा) के बिहार प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि चालक के विरुद्ध में नियम लाया गया है, तो सरकार इंडियन मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ-साथ ट्रक एसोसिएशन से बात क्यों नहीं कर रही है. गजट भी जारी कर दिया गया है. जब तक केंद्र सरकार लिखित रूप से नये कानून को हटाने का आदेश जारी नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

आंदोलन की रणनीति तैयार होगी आज: एआइआरटीडब्लूएफ

ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने बताया कि गुरुवार को नये कानून को लेकर बैठक होगी. बैठक में आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. प्रदर्शन में ट्रक, बस, कैब, इ-रिक्शा और ऑटो चालकों का भी समर्थन लिया जायेगा. यह कानून सब पर लागू होगा तो इसे रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा.

किसी की छूटी ट्रेन, तो किसी की फ्लाइट

एंबुलेंस से लेकर कई इमरजेंसी वाहन बुधवार को हुए चक्का जाम प्रदर्शन में फंस गये. बस व अन्य वाहनों में बैठे यात्रियों में किसी की ट्रेन छूट गयी, तो कोई एयरपोर्ट समय पर नहीं पहुंच सका. सबसे ज्यादा असर बैरिया बस स्टैंड में देखने को मिला, जहां हजारों यात्री अपना सामान लिये बस के इंतजार में खड़े रहे, लेकिन लंबा जाम होने के कारण बसें खुल ही नहीं सकीं. यही नहीं, 100 से अधिक बस चालक भी इस प्रदर्शन में शामिल हो गये.

हिट एंड रन में नये कानून के विरोध में चालकों ने जीरो माइल के पास प्रदर्शन किया था. इस वजह से बाइपास में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी. मौके पर अधिकारियों ने घंटों समझा-बुझाकर चालकों को शांत करवाया है. – पूरन कुमार झा, ट्रेफिक एसपी, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें