हिट एंड रन मामले (Hit and run new law) में केंद्र सरकार के नये कानून के खिलाफ बिहार सहित पूरे देश में ट्रक और बस ड्राइवर दूसरे दिन मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे. हालांकि, देर रात केंद्र सरकार के साथ हुई बैठक के बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा कि सभी मामलों का हल निकाल लिया गया है, जल्द ही हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया जायेगा.
Hit And Run Law Protest: इससे पहले मंगलवार को भी राजधानी पटना समेत राज्यभर मे ट्रक और बसें नही चली. पटना के कई हिस्सों मे तो ऑटो भी नही चले.
Hit And Run Law Protest: हड़ताल का असर पेट्रोल-डीजल पंपों, सब्जी और फल मंडी तथा गैस एजेंसियों पर भी पड़ा. मंगलवार को राज्यभर के किसी भी पंप एक भी टैंकर नही पहुंचा.भागलपुर में बरौनी से पेट्रोल-डीजल का टैंकर नहीं पहुंचा तो पंपों पर किल्लत की स्थिति बनने लगी है.
Hit And Run Law Protest: वैशाली, गया, सासाराम, कैमूर, सारण, बक्सर, पश्चम चंपारण, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सुपौल और जमुई समेत लगभग सभी जिलों मे चालकों ने प्रदर्शन किया और जो बसें चल भी रही थी, उन्हें रोक दिया. कई जगहों पर सड़क पर आगजनी कर रास्ते बंद कर दिये गये थे. इसके कारण पूरे राज्य मे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हुई.सड़क पर टमटम भी चलता दिखा.
Also Read: Hit and Run Law: पेट्रोल-डीजल और गैस के लिए हाहाकार, नये कानून का देश भर में हो रहा विरोधHit And Run Law Protest: देश भर मे ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल की आड मे बिहार में जहां-तहां यात्री वाहनों को रोके जाने तथा इससे लोगों को हो रही परेशानियो को दूर करने व सुरक्षित परिचालन के लिए परिवहन विभाग ने मंगलवार को सभी जिलाधिकारी को निर्देश भेजा था कि यात्री परिवहन को रोकने वालों पर कार्रवाई करे. लोगो के आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो.
Hit And Run Law Protest: विभागीय सूत्रों के मुताबिक यात्री परिवहन मे बाधा डालने वालों के खिलाफ सभी डीएम को कार्रवाई करने का निर्दश दिया गया है. पटना में लोग किसी तरह जाम से बाहर निकले की मशक्कत में दिखे.
Hit And Run Law Protest: पटना समेत बिहार के पेट्रोल पंपों पर भीड़ उमड़ी रही. अधिकतर पेट्रोल पंपों पर किल्लत दिखी. लोग मायूस होकर वापस लौटते दिखे. वहीं जहां पेट्रोल उपलब्ध था वहां लोग अपने वाहनों की टंकी फूल कराते मिले.
Hit And Run Law Protest: कई जगह पंपों पर पेट्रोल तो कहीं सीएनजी गैस उपलब्ध नहीं मिला. लोग मायूस हाेकर वापस लौटते रहे. बता दें कि बस और ट्रक ड्राइवरों के साथ ही पेट्राेल, डीजल और एलपीजी के टैंकर चालक भी हड़ताल पर हैं. इससे राज्य भर के पंपों में डीजल, पेट्रोल और एलपीजी की सप्लाई थम सी गयी है. मंगलवार को भी सूबे की सार्वजनिक तेल कंपनियों के किसी भी टर्मिनल से पेट्रोल, डीजल और एलपीजी का उठाव नहीं हुआ.
Hit And Run Law Protest: जानकारी के अनुसार मंगलवार तक के लिए पंपों में स्टॉक था. इसके बाद समस्या शुरू होने की पूरी आशंका है. वैसे मंगलवार की देर शाम तक ही पटना के कुछ पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म हो गया था. उन पंपों पर ड्राइ आउट का बोर्ड लगा दिया गया था.
Hit And Run Law Protest: पटना में लोग सड़क पर बेहद परेशान दिखे. मंगलवार को जब उन्हें ऑटो या बस नहीं मिल रहा था तो वो पैदल चलने या बाइक पर लिफ्ट लेकर जाते दिखे.
HIT And Run Law Protest: पटना की सड़कों पर रिक्शे पर लोग चलते दिखे. बस और ऑटो नहीं मिलने के कारण लोग किसी भी जरिये से अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए सवारी ढूंढते रहे.