Hit and Run Law: बिहार के कैमूर में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, तीन घायल, हिरासत में 10 लोग

Hit And Run New Law: बिहार के कैमूर में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है. इसमें दो से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए है. वहीं, इसके बाद पुलिस ने 10 लोग को हिरासत में लिया है.

By Sakshi Shiva | January 2, 2024 2:56 PM

Hit And Run New Law: बिहार के कैमूर स्थित भभुआ मोहनिया पथ पर बबुरा में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया था. यह हिट एंड रन के नए कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि सरकार द्वारा ड्राइवर के लिए लाया गया नया कानून का यह विरोध कर रहे है. इन्होंने सड़क को जाम कर दिया था. इस कारण आवागमन बाधित थी. लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हमला कर दिया.

असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर किया पथराव

सड़क जाम हो जाने के कारण आमजन को आने- जाने में काफी दिक्कत हो रही थी. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा. वहीं, सूचना पर पुलिस जाम को हटाने के लिए पहुंची थी. यह जाम को हटाने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान असामाजिक तत्वों के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद सूचना पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार व भभुआ थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस मामले में इन्होंने जांच पड़ताल की है. भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने इस मामले में जानकारी दी है.

Also Read: बिहार: पूर्वी चंपारण में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, सिरफिरे पति ने पत्नी समेत दो प्रेमियों को उतारा मौत के घाट
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया है कि सूचना मिली थी कि भभुआ मोहनिया मुख्य मार्ग पर बबुरा के पास कुछ लोगों द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर जाम को हटाने का प्रयास किया तो पुलिस पर कुछ लोगों द्वारा पथराव कर दिया गया. इसमें दो से तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए है. वहीं, इस मामले में 10 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गई है. यहां उन लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की हो रही है. दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

(भभुआ से रंजीत पटेल की रिपोर्ट.)

Also Read: बिहार: बेगूसराय में एक परिवार के चार लोग जले जिंदा, पति- पत्नी और दो बच्चों की हुई मौत

Next Article

Exit mobile version