शेखपुरा. जिले के हथियावां पुलिस ओपी अंतर्गत शेखपुरा-बरबीघा मुख्य मार्ग पर टाटी नदी पुल के निकट एक ईंट-चिमनी भट्ठा के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने एक लग्जरी कार पर सवार दूल्हा-दुल्हन के वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में कार पर सवार दूल्हा-दुल्हन सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गये.
हाइवा शेखपुरा की तरफ से बरबीघा की तरफ तेज गति में जा रही थी. जिन्हे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने बताया कि घायल कार पर सवार लोग नालंदा के हरगामा से शादी के बाद अपना घर जमुई जिला के प्रेमडीहा गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में टाटी नदी के समीप घटना घटित हो गयी.
घटना में कार पर सवार सभी चार लोग बुरी तरह घायल हो गये. जिसमें एक की स्थिति चिंताजनक बतायी गयी है. जबकि तीन लोगों का स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. घायलों की पहचान प्रेम डीहा गांव निवासी अलाउद्दीन के 30 वर्षीय वर्षीय सलाउद्दीन, 25 वर्षीय दूल्हा फखरुद्दीन, दुल्हन सबीना खातून और लाडली के रूप में की गई है.
इस घटना में सलाउद्दीन की स्थिति काफी गंभीर बताई गई है. जिसे सघन इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एएसआइ देवेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर हाइवा को जब्त कर लिया, जबकि चालक निकल भागने में सफल हो गया.
उल्लेखनीय है कि रविवार को बरबीघा-सरमेरा एनएच पर एक बेकाबू हाइवा ने एक ऑटो में टक्कर मार दी थी. जिसमे तीन लड़कियों की मौत हो गई थी. बिहार की सड़कों पर रफ्तार का कहर जानलेवा होता जा रहा है. यही कारण है कि दुघर्टनाओं के साथ साथ हताहतों की संख्या भी प्रशासन के लाख चाहने पर भी कम नहीं हो पा रही है.