Loading election data...

हथियार के साथ रील्स बनाने का है शौक तो हो जाइये सावधान, गोपालगंज का युवक हर्ष फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का क्रेज युवा वर्ग में ज्यादा है. ऐसे में ऐसी गिरफ्तारियां भी इसी वर्ग में अधिक होने की उम्मीद है. गोपालगंज में भी पुलिस ने एक युवक को ही वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया है. युवक का भोजपुरी गाने पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह फायरिंग भी करता दिख रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2024 12:17 PM

गोपालगंज. बिहार में हथियार के साथ रील्स बनाने का है शौक, तो हो जाइये सावधान. बिहार पुलिस अब ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला गोपालगंज का है. गोपालगंज में पुलिस ने ऐसे एक युवक को गिरफ्तार किया है जो रील्स बनाने के लिए हर्ष फायरिंग कर रहा था. सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का क्रेज युवा वर्ग में ज्यादा है. ऐसे में ऐसी गिरफ्तारियां भी इसी वर्ग में अधिक होने की उम्मीद है. गोपालगंज में भी पुलिस ने एक युवक को ही वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया है. युवक का भोजपुरी गाने पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह फायरिंग भी करता दिख रहा था.

गोपालपुर थाने का है पूरा मामला

यह पूरा मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के बरनैया गोकुल गांव का है. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गोपालपुर थाने की पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अब गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि जिस हथियार से फायरिंग की गई थी वह पुलिस को नहीं मिल सका है. गिरफ्तार युवक की पहचान नौसेर आलम के रूप में हुई है.

तीन साल पुराना है वीडियो

पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक की बहन की तीन साल पहले शादी थी. शादी में बारातियों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. ऑर्केस्ट्रा में लड़की के भाई नौसेर आलम के कई दोस्त पहुंचे थे. उन्हीं दोस्तों में एक के पास अवैध हथियार था जिससे नौसेर आलम ने फायरिंग की थी.

Also Read: बिहार में हर्ष फायरिंग भूल जाइए, हथियार लहराने पर भी हो सकती है जेल, पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को दिए निर्देश

वायरल हुए वीडियो में क्या है?

पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि ऑर्केस्ट्रा चल रहा है और एक युवक हाथ में हथियार लेकर फायरिंग कर रहा है. पीछे से भोजपुरी गाना बज रहा है, जिस पर नर्तकी डांस कर रही है. इसी दौरान युवक कमर से हथियार निकालकर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर देता है. शुक्र था कि गोली ऊपर निकली, वर्ना किसी की जान भी जा सकती थी.

दूसरे के हथियार से की थी फायरिंग

वायरल वीडियो जब एसपी स्वर्ण प्रभात तक पहुंचा तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई शुरू की. एसपी के निर्देश पर गोपालपुर के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की पहचान करते हुए उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि हथियार अवैध था, बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार युवक का कहना है कि रील्स बनाने के लिए उसने किसी दोस्त से हथियार लेकर फायरिंग की थी.

Next Article

Exit mobile version