Holi: आठ फरवरी को होली है. इस अवसर पर महानगरों में रहने वाले लोग किसी तरह अपने घर पहुंचना चाह रहे हैं. ट्रेन, बस, हवाई जहाज का टिकट लेने के लिए मारामारी चल रही है. ट्रेन व बस में टिकट नहीं मिल रहा है, जबकि दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु आदि महानगरों से दरभंगा व आसपास के क्षेत्रों के लोगों को हवाई जहाज का महंगा टिकट खरीदना पड़ रहा है. बेंगलुरू रूट का टिकट अन्य रूट की अपेक्षा अधिक है. 28 फरवरी को बेंगलुरू से दरभंगा पहुंचने के लिए 16,696 रुपये किराया है. इसी तारीख को दिल्ली से दरभंगा का किराया 14,844 रुपये है. अन्य रूट का किराया 10 से 12 हजार के बीच है. महंगा हवाई टिकट के कारण यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है.
विमानों की कमी बन रहा मुख्य कारण
होली पर्व को लेकर यात्रियों का विमानों पर काफी दबाव है. इसके मद्देनजर विमानों की संख्या में इजाफा नहीं किया गया है. इस कारण हवाई किराया महंगा बताया जा रहा है. विदित हो कि दरभंगा एयरपोर्ट से विभिन्न महानगरों के लिए केवल एक-एक जोड़ी विमानों का संचालन किया जा रहा है. केवल दिल्ली रूट पर दो जोड़ी फ्लाइट है. इस कारण दिल्ली रूट पर किराया अन्य रूट की अपेक्षा कम है. बताया जाता है कि फ्लाइट की संख्या अधिक होने की स्थिति में हवाई किराया पर अंकुश लगाया जा सकता है.
पांच जोड़ी विमान का हो रहा संचालन
दरभंगा एयरपोर्ट से वर्तमान समय में पांच जोड़ी विमान उड़ान भर रहे हैं. इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद व बेंगलुरू रूट शामिल हैं. आगामी चार मार्च से दिल्ली रूट पर दो जोड़ी जहाज उड़ान भरेंगे. गौरतलब है कि दरभंगा कम समय में काफी अच्छा रेवेन्यू जेनरेट कर रहा है. ऐसे में लोगों की मांग है कि ज्यादा से ज्यादा विमान कंपनियां यहां के लिए फ्लाइट दें.