13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2023: बिहार जाने वाली ट्रेनों में होली को लेकर मारामारी, जानें आपको कैसे मिल सकता है कन्फर्म टिकट

ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ने पर रेलवे स्टेशन पर दलालों की सक्रियता बढ़ गई है.टिकट को लेकर स्टेशन का चक्कर लगाने वाले यात्रियों को वो अपनी जाल में फंसाने में जूट गए हैं. हालांकि ऐसे लोगों पर पुलिस की भी नजर है.

होली को लेकर ट्रेनों में अभी से ही मारामारी शुरू हो गई है.सबसे बुरा हाल तो बिहार आने वाले लोगों की है. दिल्ली या अन्य शहर से बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार पहुंच गई है. अब बिहार से बाहर रहने वाले यात्रियों को सिर्फ रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेन का इंतजार है.इधर, रेलवे की ओर से इसको लेकर अभी कुछ भी अपडेट नहीं आया. इसके कारण होली में घर आने वाले लोगों लंबी कतार रिजर्वेशन काउंटर पर लग रही है.

सीपीआरओ दीपक कुमार की माने तो रेलवे होली पर स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर प्लानिंग कर रही है.शीघ्र ही स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर दी जायेगी. लेकिन, अभी तक ट्रेनों की लिस्ट नहीं जारी होने से यात्रियों में परेशानी साफ दिख रहा है. इसलिए यात्री वेटिंग की टिकट खरीद कर उनके कंफर्म होने की आस में हैं.इधर, सूत्रों का कहना है कि रेलवे की ओर से शीघ्र ही स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी जायेगी.

ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ने पर रेलवे स्टेशन पर दलालों की सक्रियता बढ़ गई है.टिकट को लेकर स्टेशन का चक्कर लगाने वाले यात्रियों को वो अपनी जाल में फंसाने में जूट गए हैं. हालांकि ऐसे लोगों पर पुलिस की भी नजर है. लेकिन, कहा जा रहा है कि वो पुलिस को चकमा देकर अपना काम कर रहे हैं. रेलवे ने भी यात्रियों से ऐसे दलालों से बचने का आग्रह किया है. दिल्ली में सबसे ज्यादा दलाल नई दिल्ली,आनंद विहार,पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन पर सक्रिय रहते हैं. जो कि गरीब यात्रियों को कन्फर्म टिकट का झांसा देकर उनसे कई गुना अधिक कीमत पर टिकट बेचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें