बिहार: भागलपुर-जमालपुर और नवगछिया रूट पर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, जानिए समय-सारिणी और बुकिंग की जानकारी..
होली में यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. स्पेशल ट्रेन गुजरात से नवगछिया होते हुए नाहरलागुन व वलसाड से भागलपुर होते हुए मालदा टाउन के बीच चलेगी. ट्रेन नंबर 09525/26 गुजरात के हापा से 20 मार्च बुधवार को उज्जैन, ग्वालियर, गोविंदपुरी, छपरा, खगड़िया होते हुए नवगछिया […]
होली में यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. स्पेशल ट्रेन गुजरात से नवगछिया होते हुए नाहरलागुन व वलसाड से भागलपुर होते हुए मालदा टाउन के बीच चलेगी. ट्रेन नंबर 09525/26 गुजरात के हापा से 20 मार्च बुधवार को उज्जैन, ग्वालियर, गोविंदपुरी, छपरा, खगड़िया होते हुए नवगछिया से नाहरलागुन होते हुए जायेगी. यह ट्रेन अगले दिन रात 9.45 बजे नवगछिया पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 23 मार्च को चलकर रविवार की सुबह 2:20 बजे नवगछिया पहुंचेगी.
भागलपुर होकर मालदा की ट्रेन..
वहीं, ट्रेन नंबर 09011/12 वलसाड से मालदा टाउन होली स्पेशल दो फेरे लगायेगी. वलसाड से ये ट्रेन 21 और 28 मार्च को चलेगी. गुरुवार रात 10 बजे वलसाड से चलकर ये ट्रेन भुसावल, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, पटना और जमालपुर होते हुए शनिवार को सुबह छह बजे भागलपुर पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद मालदा के लिए रवाना होगी. वापसी में ट्रेन 24 और 31 मार्च को मालदा से चलेगी. मालदा से रविवार को सुबह 9:30 पर चलकर दोपहर 12.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
ALSO READ: भागलपुर: लोकसभा चुनाव में ड्यूटी को लेकर महिलाओं को मिली बड़ी राहत, जानिए क्या हुआ तय..
मालदा-आनंदविहार स्पेशल ट्रेन
दिल्ली से अगर आप होली में घर आने की तैयारी में हैं तो रेलवे की इस स्पेशल ट्रेन आपके लिए मददगार होगी. मालदा टाउन से आनंद विहार के बीच चार फेरे लगायेगी. रेलवे की ओर से जारी सूचना के आधार पर ट्रेन नंबर 03435 मालदा-आनंदविहार स्पेशल 25 मार्च व एक अप्रैल को मालदा से आनंद-विहार के लिए चलेगी. 03436 आनंद विहार से मालदा के लिए 26 मार्च व दो अप्रैल को चलेगी.
भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड की ट्रेन
आगामी होली के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए पूर्व रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में होली विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसमें से तीन ट्रेन मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन अंतर्गत भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड होकर चलेगी. इसमें 21 और 28 मार्च को वलसाड से मालदा टाउन के लिए तो 24 और 31 मार्च को मालदा टाउन से वापसी वलसाड एवं 21 और 28 को वलसाड से मालदा टाउन तो 24 व 31 मार्च को वापसी के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी.
मालदा टाउन-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन
सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि मालदा टाउन से आनंद विहार के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन दो बार चलेगी. मालदा टाउन से यह ट्रेन 25 मार्च और 1 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न 14:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. जबकि 03436 डाउन आनंद विहार मालदा टाउन होली विशेष ट्रेन 26 मार्च और 2 अप्रैल को संध्या 18:00 आनंद विहार से मालदा टाउन के लिए रवाना होगी और अगले दिन रात्रि 23:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव..
सीपीआरओ ने बताया कि यह ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बोंडांगा, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं से यात्रा करने के दौरान रुकेगी.
सियालदह-गया होली स्पेशल ट्रेन चलेगी एक बार
सीपीआरओ ने बताया कि 03133 सियालदह-गया होली स्पेशल ट्रेन 24 मार्च को रात्रि 21:15 बजे सियालदह से गया के लिए रवाना होगी और अगले दिन 14:00 बजे गया पहुंच जायेगी. जबकि 03134 डाउन गया सियालदह होली स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को संध्या 17:15 बजे गया से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी. अगले दिन सुबह 10:55 बजे सियालदह पहुंच जायेगी.
इन स्टेशनों पर दिया गया स्टॉपेज..
सीपीआरओ ने बताया कि यह होली स्पेशल ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में वर्धमान, बोलपुर, रामपुरहाट, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं की यात्रा में रुकेगी. उन्होंने बताया कि होली स्पेशल ट्रेनों में जेनरल कोच, स्लीपर कोच और वातानुकूलित कोच की सुविधा होगी.
बुकिंग की तारीख भी जल्द आएगी..
होली के दौरान यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए पूर्व रेलवे ने अतिरिक्त 16416 बर्थ के साथ इन ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. होली स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग की तारीख शीघ्र ही जारी की जायेगी.