23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News: होली पर चलेगी बिहार की ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए किन ट्रेनों का अब शेड्यूल बदल जाएगा..

Train News: होली पर बिहार की ये स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला रेलवे ने लिया है. जानिए किन ट्रेनों का शेड्यूल बदलेगा.

Bihar Train News: होली पर बिहार आने और जाने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है . इनका संचालन 16 मार्च से एक अप्रैल के बीच अलग-अलग तिथियों में होगा. स्पेशल और सुपरफास्ट में अभी सीटें खाली हैं. इनमें अधिकांश ट्रेनें पटना जंक्शन, राजगीर से दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और गोरखपुर जंक्शन होते हुए कानपुर और दिल्ली तक जायेंगी, तो कुछ ट्रेनें मुंबई और सूरत के लिए भी चलेंगी.

इन ट्रेनों की सूची जारी

  • राजगीर से हर शनिवार, मंगलवार 16 से 30 मार्च तक एक ट्रेन चलेगी. कानपुर से होते हुए यह गोविंदपुरी तक चलेगी.
  • 03255 एक्सप्रेस पटना से रविवार व गुरुवार को 17 से 31 मार्च तक चलेगी. यह ट्रेन पटना से खुलकर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी.
  • पटना आनंद विहार सुपरफास्ट ट्रेन 18 मार्च से एक अप्रैल तक चलेगी.
  • 03227 सहरसा राजेंद्रनगर इंटरसिटी आरा जंक्शन से 20 से 29 मार्च के बीच सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 15:45 बजे चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार तक चलेगी.
  • 02351 सुपरफास्ट पटना से आनंद विहार चल चलने वाली यह ट्रेन पटना से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 20 से 31 मार्च के बीच चलेगी.
  • 02352 सुपरफास्ट ट्रेन जो आनंद विहार से गुरुवार, शनिवार और सोमवार को 21 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगी. ट्रेन आनंद विहार से खुलकर कानपुर, डीडीयू के रास्ते होते हुए पटना जंक्शन आयेगी.

पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सदीसोपुर व कमला गंगा गढ़हरा स्टेशन पर रुकेगी

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से दानापुर मंडल के सदीसोपुर व वजीरगंज स्टेशनों पर 01-01 जोड़ी ट्रेन का प्रायोगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा. जानकारी के अनुसार पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 11 मार्च से सदीसोपुर स्टेशन 00.20 बजे पहुंचकर 00.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस का दानापुर स्टेशन पर संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 22.48/22.50 बजे होगा. इसी तरह पटना-जयनगर कमला गंगा एक्सप्रेस का गढ़हरा स्टेशन पर रुकेगी. 10 मार्च से जयनगर-पटना कमला गंगा एक्सप्रेस गढ़हरा स्टेशन पर 08.25 बजे पहुंचकर 08.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी व वापसी में गढ़हरा स्टेशन 20.47 बजे पहुंचकर 20.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Holi Special Train: होली पर घर जाने की न लें टेंशन, दिल्ली से गया के लिए इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन

एक अप्रैल से कई ट्रेनों के समय सारणी में होगा बदलाव


एक अप्रैल से ही एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर कामकाज शुरू कर दिया गया है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस, 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन, गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस ट्रेन,गाड़ी संख्या 12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन व गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया जायेगा. इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें