Loading election data...

Holi Special Train: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, कोटा-पुणे सहित कई शहरों से चलेगी ट्रेन, ऐसे करें बुकिंग

Holi Special Train: होली में यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. पूमरे की ओर से 6 जोड़ी और ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेनें जबलपुर, पुणे, कोटा शहर के अलावा अन्य राज्यों के बीच चलेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2023 7:59 AM

Holi Special Train: होली में यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. पूमरे की ओर से 6 जोड़ी और ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेनें जबलपुर, पुणे, कोटा शहर के अलावा अन्य राज्यों के बीच चलेंगी. वहीं पूमरे के मुख्यजनंसपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाये जाने की सूचना यात्रियों को पहले ही दी जा चुकी है.

Also Read: Holi special Train: होली में बिहार जाने वाले यात्री न हों परेशान, रेलवे ने चलाई 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
किस रूट पर कब चलेंगी ट्रेने

गाड़ी सं. 02191/02192 जबलपुरदानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल: 02191 जबलपुर-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 6 मार्च को जबलपुर से 20.05 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 02192 दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 7 मार्च, 2023 को दानापुर से 11.30 बजे खुलकर देर रात्रि 00.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 02155/02156 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशल

02155 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 5 व 12 मार्च को रानी कमलापति (भोपाल) से 14.20 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 02156 दानापुर-रानी कमलापति (भोपाल) होली सुपरफास्ट स्पेशल 6 व 13 मार्च को दानापुर से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.50 बजे रानी कमलापति (भोपाल) पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 09817/09818 कोटा- दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल

09817 कोटा-दानापुर होली एक्सप्रेस स्पेशल 4 व 10 मार्च को कोटा से 9.50 बजे खुलकर अगले दिन 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 09818 दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल 5 एवं 11 मार्च को दानापुर से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे कोटा पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 01123/01124 पुणे दानापुर-पुणे स्पेशल

01123 पुणे-दानापुर स्पेशल 4 मार्च को पुणे से 19.55 बजे खुलकर 6 मार्च को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 01124 दानापुर-पुणे स्पेशल 6 मार्च को दानापुर से 6.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 01043/01044 लोकमान्य तिलक -समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल

01043 लोकमान्य तिलकसमस्तीपुर सुपर फास्ट स्पेशल 2 एवं 5 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रूकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं 01044 समस्तीपुरलोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल 3 एवं 6 मार्च को समस्तीपुर से 23.20 बजे खुलकर 2.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए अगले दिन 7:40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 09011/09012 वलसाड मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल

09011 वलसाड-मालदा टाउन स्पेशल 2, 9, 16 एवं 23 मार्च गुरुवार को वलसाड से 22.15 बजे खुलकर शनिवार को 1.40 बजे पटना जं. रूकते हुए 09.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 09012 मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल 5, 12, 19 एवं 26 मार्च रविवार को मालदा टाउन से 9.05 बजे खुलकर 18.10 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 2.00 बजे वलसाड पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version