Loading election data...

पटना से जबलपुर-भोपाल-कोटा और जोधपुर के लिए चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें, भागलपुर आना-जाना भी हुआ आसान..

होली पर पटना से कई जगहों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. जानिए रेलवे ने किन रूटाें के लिए दिए ट्रेन..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 15, 2024 10:53 AM

Holi special train: होली में यात्रियों की मांग व होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है. इसी क्रम में पटना के दानापुर से जबलपुर, भोपाल, कोटा व जोधपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं भागलपुर रूट पर भी आना-जाना आसान होगा. तीन होली स्पेशल ट्रेन अभीतक भागलपुर के लिए दी जा चुकी है.

जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल

जबलपुर से 19 व 26 मार्च को 19:45 बजे खुल कर अगले दिन 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन दानापुर से 20 व 27 मार्च को 11:45 बजे खुल कर अगले दिन 04:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.-रानी कमलापति-दानापुर होली स्पेशल : रानी कमलापति (भोपाल) स्टेशन से 18, 23 व 27 मार्च को 14:20 बजे खुल कर अगले दिन 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दानापुर से 19, 24 व 28 मार्च को 11:45 बजे खुल कर अगले दिन 09:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

ALSO READ: होली पर घर जाने की न लें टेंशन, दिल्ली से गया के लिए इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन

सोगरिका (कोटा)-दानापुर होली स्पेशल

सोगरिका से 17, 21 व 25 मार्च को 10:15 बजे खुल कर अगले दिन 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दानापुर से 18, 22 व 26 मार्च को 11:45 बजे खुल कर अगले दिन 12:25 बजे सोगरिका पहुंचेगी.- भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर स्पेशल : यह भगत की कोठी से 20 व 27 मार्च को 17:20 बजे खुल कर अगले दिन 17:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दानापुर से 21 व 28 मार्च को 18:845 बजे खुल कर अगले दिन 23:55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

उधना-बरौनी स्पेशल

यह ट्रेन उधना से 20 व 27 मार्च (गुरुवार)को 20:35 बजे खुल कर अगले दिन शुक्रवार को 03:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन बरौनी से 22 व 29 मार्च (शुक्रवार) को 09:25 बजे खुल कर शनिवार को 19:45 बजे उधना पहुंचेगी.- उदयपुर सिटी-कटिहार स्पेशल : उदयपुर सिटी से 19 व 26 मार्च को 16:05 बजे खुल कर तीसरे दिन 02:45 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में कटिहार से 21 व 28 मार्च को 15:00 बजे खुल कर तीसरे दिन 04:15 बजे उदपुर सिटी पहुंचेगी.

उधना-मालदा टाउन स्पेशल

उधना से 21 व 28 मार्च (गुरुवार) को 23:05 बजे खुल कर शनिवार को 01:40 बजे पटना जं. रुकते हुए 09:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. वापसी में यह मालदा टाउन से 24 व 31 मार्च (रविवार) को 09:05 बजे खुल कर 18:10 बजे पटना जं. रुकते हुए सोमवार को 23:55 बजे उधना पहुंचेगी.- इंदौर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल : इंदौर से 15, 22 व 29 मार्च (शुक्रवार) को 23:30 बजे खुल कर रविवार को 06:55 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में यह 17, 24 व 31 मार्च (रविवार) को 17:45 बजे खुल कर मंगलवार को 00:50 बजे इंदौर पहुंचेगी.

होली में भागलपुर रूट पर एक और स्पेशल ट्रेन

होली में ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति को देखते हुए रेलवे लगातार होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने भागलपुर के रास्ते उधना से मालदा के बीच एक और स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. ट्रेन नंबर 09013 उधना-मालदा टाउन 21 व 28 मार्च को व ट्रेन नंबर 09014 मालदा-उधना स्पेशल ट्रेन 23 व 30 मार्च को चलेगी. उधना से स्पेशल ट्रेन गुरुवार को सुबह 9:50 पर रवाना होकर जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू, पटना, किऊल, जमालपुर होते हुए शुक्रवार शाम 4:35 बजे भागलपुर पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद कहलगांव होते हुए मालदा जायेगी. वापसी में यह ट्रेन शनिवार को मालदा से सुबह 9:05 बजे रवाना होकर 12:51 पर भागलपुर पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद निर्धारित रूट से होते हुए रविवार रात 11:55 बजे उधना पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version