होली बाद वापस जाने की नहीं होगी टेंशन, पटना से चलेंगी 13 स्पेशल ट्रेन, इस लिंक से तुरंत बुक करें कंफर्म टिकट
Holi Special Train 2023: होली पर बिहार में आने वाले लोगों को अब वापस जाने की परेशानी सता रही है. ज्यादातर ट्रेनों में अभी से रिजर्वेशन फूल है. कई दिल्ली, गुजरात और साउथ इंडिया जाने वाले ट्रेनों में तो नो रूम की स्थिति बनी हुई है.
Holi Special Train 2023: होली पर बिहार में आने वाले लोगों को अब वापस जाने की परेशानी सता रही है. ज्यादातर ट्रेनों में अभी से रिजर्वेशन फूल है. कई दिल्ली, गुजरात और साउथ इंडिया जाने वाले ट्रेनों में तो नो रूम की स्थिति बनी हुई है. वहीं, फ्लाईट का किराया भी धीरे-धीरे सातवें आसमान पर चढ़ रहा है. ऐसे में पटना से दूसरे राज्यों में जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी सूचना है. भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पटना रेलवे स्टेशन से 13 स्पेशल ट्रेन शुरू की है. ये स्पेशल ट्रेन आज से ही चलनी शुरू हो जाएगी.
आसानी से उपलब्ध है टिकट
रेलवे के द्वारा शुरू किए गए इस स्पेशल ट्रेन में अभी मारामारी नहीं है. स्लीपर से लेकर एसी कोच तक में टिकट आसानी से उपलब्ध है. ऐसे में यात्री अगर चाहें तो घर बैठे irctc.co.in से अपना टिकट काट सकते हैं. इसके अलावा स्पेशल ट्रेन का टिकट रेलवे के अधिकारिक काउंटरों से भी लिया जा सकता है.
पटना से चलेंगी ये 13 स्पेशल ट्रेन
4065 पटना-दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन : 7 मार्च को पटना से खुलेगी
9418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल : सात मार्च को 23.45 में खुलेगी
8114 पटना-शालीमार स्पेशल ट्रेन : सात मार्च को 12:30 में खुलेगी
3255 पटना-आनंदविहार स्पेशल : नौ, 12,16 23 मार्च को 22.20 में खुलेगी
जम्मूतवी-पटना सुपरफास्ट स्पेशल : छह मार्च को जम्मूतवी से शाम 5:35 खुलेगी
4663पटना-जम्मूतवी स्पेशल: सात मार्च को रात 11:45बजे खुलेगी
1124 दानापुर-पुणे स्पेशल :छह मार्च को सुबह 6:30 में खुलेगी
2192 दानापुर-जबलपुर स्पेशल : सात मार्च को 11:30 में खुलेगी
7220 दानापुर-सिकंदरा बाद स्पेशल : नौ मार्च को 20.50 बजे खुलेगी
9818 दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन : 11 मार्च को 11.30 बजे खुलेगी
3251 राजगीर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन : 10,13,17, 20, 24 मार्च को आठ बजे खुलेगी
4662 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल : छह मार्च को सुबह 8:10 बजे खुलेगी.
04661 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल : सात मार्च को दरभंगा से दोपहर 2:15 बजे खुलेगी.