Holi special train: बिहार- यूपी के लोगों को रेलवे ने दिया होली गिफ्ट, 2 जोड़ी और मिला स्पेशल ट्रेनें

Indian Railways यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे की ओर से होली में कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. अभी तक 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2023 6:54 AM

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे की ओर से होली में कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. अभी तक 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन किया जा रहा है. शुक्रवार को रेलवे ने होली में भीड़ को देखते हुए दो जोड़ी और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. गाड़ी सं. 02250/02249 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस – 02250 आनंद विहार-पटना गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस 04 मार्च, 2023 को आनंद विहार से 23.15 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे पटना पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 02249 पटना-आनंद विहार गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस 05 मार्च, 2023 को पटना से 18.45 बजे खुलकर अगले दिन 11.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी .

यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. एवं दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी. गाड़ी सं. 09525/09526 ओखा-नाहरलागुन-ओखा स्पेशल (छपरा-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते)- 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल 07 मार्च, 2023 मंगलवार को ओखा से 22.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल 11 मार्च, 2023 शनिवार को नाहरलगुन से 10.00 बजे खुलकर मंगलवार को 03.35 बजे ओखा पहुंचेगी. इस प्रकार अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली कुल 26 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा  कुल 128 फेरे लगाए जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version