बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व रक्सौल के रास्ते चलेंगी 3 जोड़ी Holi Special Trains…

Holi Special Train: होली को देखते हुए रेलवे ने मुजफ्फरपुर से वलसाड, आनंद विहार से राजगीर और सहरसा से अंबाला के लिए ट्रेन चलाने की घोषणा की है. आपने अगर टिकट नहीं कराया है तो फटाफट टिकट करा लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 8:52 AM

होली की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. इसमें मुजफ्फरपुर से वलसाड, आनंद विहार से राजगीर और सहरसा से अंबाला के लिए ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है. यह जानकारी पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. सीपीआरओ ने बताया कि 03251 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल 10 से 24 मार्च 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को राजगीर से रात 08.00 बजे खुलेगी. अगले दिन दोपहर 03.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं, 03252 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल 11 से 25 मार्च 2023 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से रात 11.30 बजे खुलेगी. अगले दिन देर शाम 07.30 बजे राजगीर पहुंचेगी.

नौ मार्च से होगा होली स्पेशल का परिचालन

सीपीआरओ ने बताया कि 05269 मुजफ्फरपुर-वलसाड होली स्पेशल नौ से 16 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात्रि 08.10 बजे खुलेगी और शनिवार की दोपहर 12.30 बजे वलसाड पहुंचेगी. 05270 वलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल 12 से 19 मार्च तक वलसाड से प्रत्येक रविवार को दोपहर 01.45 बजे खुलेगी. विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार की अहले सुबह 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, समसाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, भरूच एवं सूरत स्टेशनों पर रुकेगी.

सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते अंबाला जायेगी स्पेशल ट्रेन

बताया कि 05577/05578 सहरसा-अंबाला-सहरसा होली स्पेशल का परिचालन होगा. 05577 सहरसा-अंबाला होली स्पेशल 10 से 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से देर शाम 07.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन मध्य रात्रि 00.15 बजे अंबाला पहुंचेगी. 05578 अंबाला-सहरसा होली स्पेशल 12 से 19 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को अंबाला से सुबह 04.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, हसनपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर व सीतापुर कैंट स्टेशनों पर रुकेगी.

Next Article

Exit mobile version