18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Special Trains: होली को लेकर रेलवे की खास तैयारी, देखें बिहार आनेवाली ट्रेनों में सीटों की स्थिति

बिहार रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी अंतिम चरण में है और उसकी कभी भी घोषणा हो सकती है. होली उन कुछ गिने-चुने त्योहारों में से है जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी बिहार आते हैं.

पटना. होली को लेकर रेलवे ने खास तैयारी शुरू कर दी है. खासकर बिहार रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी अंतिम चरण में है और उसकी कभी भी घोषणा हो सकती है. होली उन कुछ गिने-चुने त्योहारों में से है जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी बिहार आते हैं. ऐसे में ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी वाली स्थिति आम बात है.

इस साल भी अधिकतर ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी चल रही है. हालांकि अगर थोड़ी बहुत तिथि में बदलाव कर सकते हैं, तो आपको सीट मिल जाएगी. कुछ ट्रेनों में सेकेंड सीटिंग ऑप्शन ले सकते हैं, तो भी सीट की व्यवस्था हो जाएगी. ऐसे में 15 मार्च की तारीख में सीट देख सकते हैं. अगर 17 को एडजस्ट कर सकते हैं, तो भी सीट मिल जाएगी.

नयी दिल्ली पटना रूट में ज्यादा भीड़

15 मार्च को पटना आने के लिए डिब्रुगढ़ राजधानी (12424), तेजस (12310) में सीटें नहीं हैं. यहां तक कि दुरंतो (12274) में भी सीट नहीं है. विक्रमशीला, संपूर्ण क्रांति में भी नहीं है. 17 मार्च को सेकेंड सीटिंग में नयी दिल्ली से पटना आने के लिए मगध एक्सप्रेस का विकल्प ले सकते हैं. मगध में थर्ड एसी में भी सीट है. आनंदविहार से दानापुर आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस (13258) में भरमार सीटें हैं. इसे भी देख सकते हैं.

नयी दिल्ली छपरा रूट में भी सीटें फुल

बिहार संपर्क क्रांति (12566) में सीटें नहीं हैं. होली 18 मार्च को है, ऐसे में अगर आप 17 मार्च को टिकट लेना चाहें तो सेकेंड सीटिंग और थर्ड एसी में सीट मिल जाएगी. थर्ड एसी में अभी आरएसी है. वैशाली एक्सप्रेस (12554) में भी सीटों के लिए मारामारी वाली स्थिति दिख रही है. इसमें भी सीटें फुल हैं. लिच्छवी एक्सप्रेस (14006), अवध आसाम (15910) समेत अन्य ट्रेनों में भी कुछ ऐसा ही हाल है.

चलेंगी स्पेशल ट्रेन, घोषणा जल्द

इधर, ट्रेनों में सीटों को लेकर मारामारी के बीच अब तक स्पेशल ट्रेनों की सूची नहीं आयी है. हर बार त्योहार पर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा होती है. सोनपुर मंडल के अधिकारियों ने कहा कि पर्व पास आते ही होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जाएगी. स्पेशल ट्रेन से थोड़ी राहत मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें