Holi Trains Status: होली के लिए बिहार की ट्रेनों में फुल होने लगी टिकटें, लंबी हो रही वेटिंग लिस्ट
आप भी अगर होली में अपने घर आने का प्लान कर रहे हैं तो फटाफट अपनी टिकट बुक करा लें. वरणा आपको लंबी वेटिंग लिस्ट की कतार में खड़ा होना पड़ सकता है.
बिहार के बाहर रहने वाले लोगों के बीच होली का टिकट लेकर मारा मारी मची हुई है. देश के विभिन्न कोने से बिहार को आने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों की टिकटें अब फुल होने लगी है. कुछ ट्रेनों में अभी कुछ टिकट बचे हैं.आप भी अगर होली में अपने घर आने का प्लान कर रहे हैं तो फटाफट अपनी टिकट बुक करा लें. वरणा आपको लंबी वेटिंग लिस्ट की कतार में खड़ा होना पड़ सकता है. हां आप अगर होली के दिन सफर का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास ट्रेन में टिकट के कई विकल्प अभी बचे हैं.
04 मार्च से 07 मार्च तक के ट्रेनों का स्टेटस देखने पर साफ है कि दिल्ली से बिहार आने वाली के रूट की ज्यादातर ट्रेनों में बुकिंग फुल हो चुकी है. इक्का-दुक्का ट्रेनों में ही सीटें खाली मिल रही हैं.अन्यथा ज्यादतर एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में बुकिंग फुल दिख रही है. इसके बाद भी कई रूटों पर भारी डिमांड देखने को मिल रही है.ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि होली को देखते हुए कुछ होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा हो सकती है. पिछले वर्ष नॉर्दर्न रेलवे ने 10 होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी. इसमें आनंद विहार से मुजफ्फरपुर, आनंद विहार से जय नगर, आनंद विहार से जोगबनी, आनंद विहार से सीतामढ़ी, आनंद विहार से सहरसा, नई दिल्ली से दरभंगा के अलावा श्रीगंगानगर से वाराणसी के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी.