फाइल- 10- रंग भरे उमंग में जश्न के साथ मनाया गया होली बंगला में उड़ेला अबीर …पर झूमे दर्शक

रंग भरे उमंग में जश्न के साथ मनाया गया होली

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2024 4:56 PM

27 मार्च- फोटो-5- होली गायन करते ग्रामीण कलाकार राजपुर. प्रखंड के सभी गांवों में रंग भरे उमंग के जश्न के साथ रंगों का महापर्व होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दो दिवसीय होली के इस महापर्व के अवसर पर पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए राजपुर पुलिस और वरीय पदाधिकारी की देखरेख में पूरे क्षेत्र में प्रशासन गश्त लगा रही थी. क्षेत्र के सभी गांव में लोगों ने होलिका दहन से लेकर रंगों के उत्सव को बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारा के साथ मिलकर होली को मनाया. मंगलवार की सुबह लोगों ने जमकर पहले कुर्ता फाड़ होली खेली. रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाइयां दी जो देर शाम तक चलता रहा. गांव के चौपालों पर कहीं-कहीं पारंपरिक यादों को संजोते हुए गांव के ग्रामीणों द्वारा सामूहिक होली गीत का आयोजन भी किया गया इस माहौल से पूरा क्षेत्र रंगों से रंगीन बना रहा. मंगराव गांव में होली के अवसर पर प्राचीन फगुआ गीत का आयोजन किया गया. इस फगुआ गीत में गांव के मदन साह, प्रफुल्ल गुप्ता, रामाश्रय राजभर, रामेश्वर साह, संजय राय, मनोज राजभर, भगवान राजभर, बलबीर साह, विद्यासागर बैरागी सहित गांव के ग्रामीणों के सहयोग से प्राचीन वाद्य यंत्र ढोलक, तासा एवं झाल मजीरा के साथ फगुआ के गीतों के माध्यम से पुरानी स्मृतियों को कलाकारों ने समा बांध दिया. इन कलाकारों ने बंगला में उड़ेला अबीर …….. बाबू कुंवर सिंह तेजवा बहादुर …. और सियाजी अंगनवे में खाड़ सूरज उगे से पहिले … जैसे भक्ति एवं देश भक्ति फगुआ गीतों पर पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. प्राकृतिक गीतों और शृंगारिक गीतों के माध्यम से लोगों के बीच हास्य परिहास को व्यक्त किया. मौके पर मकरध्वज सिंह, केशलाल सिंह, वकील यादव, श्याम कुमार सिंह सहित अन्य गांव के ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version