पटना. होमगार्ड के जवान अब मोंटे कार्लो कंपनी के बांड वाली वर्दी पहनेंगे. जवान के ड्रेस में एकसमानता लाने के लिए होमगार्ड स्तर पर इसके निर्णय लिये गये हैं.
होमगार्डों को कंपनी से नयी वर्दी लेने के लिए उनके अपने भत्ते से 1500 रुपये प्रति वर्दी खर्च करने होंगे. होमगार्ड की ओर से वर्दी के लिए बल्क में कंपनी को ऑर्डर दिया जायेगा.
गौरतलब है कि होमगार्ड के जवानों को दो वर्षों में ड्रेस भत्ता के रूप में दस हजार की राशि मिलती है.
बीते दिनों से देखा जा रहा है कि कई जवान नयी वर्दी नहीं खरीदते हैं, जबकि कई जवान नयी वर्दी नियमित रूप से खरीद करते हैं.
ऐसे में जवानों की वर्दी में एकरूपता नहीं रहती है. राज्य में 56 हजार होमगार्ड के जवान काम कर रहे हैं.
बिहटा के आनंदपुरी में स्थित बिहार अग्निशाम सेवा के अग्नि प्रशिक्षण अकादमी कार्यालय में काम करने के लिए 25 पदों का सृजन किया गया है. इसमें एक पद प्राचार्य, एक पद उपप्राचार्य, दो पदों पर अनुदेशक, सहायक अनुदेशक के दो, प्रधान अग्निक के तीन, हवालदार चालक के दो, अग्निक चालक के दो, अग्निक के 10 और अग्निक (आदेशपाल) के दो पदों का सृजन किया गया है.