बेघर भी ले सकेंगे LPG कनेक्शन, आवासीय प्रमाण पत्र की अब कोई जरुरत नहीं

इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आइओसीएल) ने एलपीजी के नये कनेक्‍शन लेने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. अगर आपके पास आवासीय प्रमाण पत्र नहीं है, तो भी आप एलपीजी सिलिंडर का कनेक्शन ले सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2021 10:02 AM

पटना . इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आइओसीएल) ने एलपीजी के नये कनेक्‍शन लेने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. अगर आपके पास आवासीय प्रमाण पत्र नहीं है, तो भी आप एलपीजी सिलिंडर का कनेक्शन ले सकते हैं.

पहले आवासीय प्रमाण पत्र जरूरी था. सूबे में लगभग 88.57 लाख घरेलू एलपीजी उपभोक्‍ता को सेवा देती है. इनमें अकेले पटना जिले में 8.57 लाख ग्राहक हैं.

सरकार ने बताया था कि सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अगले दो वर्षों में एक करोड़ से ज्यादा फ्री में एलपीजी कनेक्शन देगी. सरकार का लक्ष्य सभी गरीब परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन उपलब्‍ध कराना है.

सरकार अब बिना आवासीय प्रमाण पत्र के एलपीजी कनेक्शन दे रही है. इसके अलावा, लोगों को अपने पड़ोस के तीन डीलरों से एक रिफिल सिलिंडर प्राप्त करने का विकल्प मिलेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version