17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ऑनर किलिंग: प्रेम विवाह से नाराज भाई ने चलती कार में बहनोई को मारी गोली, बहन को भी मारने का प्रयास

आरा के सरैया कृष्ण घाट के रहने वाली पूजा ने 2018 में घर से भाग कर लालसेबिगहा के रहने वाले अरुण के साथ प्रेम विवाह किया था. इससे परिजन काफी नाराज चल रहे थे. शादी से नाराज पूजा के भाई ने करीब शादी के पांच साल बाद गोली मारकर अपने बहनोई की हत्या कर दी साथ ही बहन को मारने का भी प्रयास किया.

जहानाबाद. बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने मंगलवार को चलती स्कॉर्पियो कार में गोली मार कर बहनोई की हत्या कर दी. मृतक की पहचान काको थाना क्षेत्र के लालसेबिगहा निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, भाई पुतुल कुमार बहन का इलाज कराने के लिए स्कॉर्पियो से बहनोई के साथ जहानाबाद से पटना आ रहा था. मसौढ़ी के पास महदीपुर पहुंचते ही पुतुल ने गाड़ी में आगे बैठे अरुण को पीछे से गोली मार दी. ड्राइवर को लगा गाड़ी का टायर फटा है. वह कुछ समझ पाता, पुतुल गाड़ी से कूदकर फरार हो गया.

बहन को भी मारने का प्रयास

आरोपी की बहन पूजा ने बताया कि भाई उसे भी गोली मारना चाहता था लेकिन उसकी नींद खुल गयी. इससे जान बची गयी. ड्राइवर घायल अरुण को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. सूचना पर पुलिस भी पहुंची और मामले की जांच की.

2018 में पूजा ने घर से भागकर की थी शादी

बताया जाता है कि आरा के सरैया कृष्ण घाट के रहने वाली पूजा ने 2018 में घर से भाग कर लालसेबिगहा के रहने वाले अरुण के साथ प्रेम विवाह किया था. इससे परिजन काफी नाराज चल रहे थे. उस समय पूजा के परिजनों ने अरुण के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन युवती के बयान पर मामला शादी में बदल गया. इधर, छोटी बहन के भाग कर शादी किये जाने से बड़ी बहन के शादी में रुकावट आ रही थी.

चलती गाड़ी से कूद कर फरार हुआ आरोपी 

कुछ दिन पहले मायके वालों ने पूजा को बुलाया था. लेकिन उसकी तबीयत खराब हो गयी. भाई पुतुल बहन को लेकर पटना के लिए निकला. वहीं, अरुण गाड़ी लेकर आया. इसके बाद तीनों पटना के लिए निकले. गाड़ी की अगली सीट पर ड्राइवर की बगल में उसका बहनोई एवं बीच वाले सीट पर बहन लेटी हुई थी. जबकि साल पिछली सीट पर बैठा हुआ था, लेकिन इसी दौरान जैसे ही गाड़ी मसौढ़ी के समीप महदीपुर के पास पहुंची स्कॉर्पियो के पिछले सीट पर बैठा अरुण के छोटे साले ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर बहनोई के सिर में दो गोली मार दी. ड्राइवर धर्मेंद्र ने बताया कि उसे ऐसा लगा कि टायर फटा है. गाड़ी में ब्रेक लगाते ही चलती गाड़ी से कूद कर साला फरार हो गया.

Also Read: पटना में रिश्वतखोर थानाध्यक्ष निलंबित, भारतीय सेना के अधिकारी से घूस लेने का आरोप, जानें पूरा मामला
अंतरजातीय विवाह करने से थी नाराजागी

जानकारी के मुताबिक अरुण दास परिवार से आता था. जबकि पूजा सोनार परिवार से संबंध रखती है. अरुण आरा में जॉब करता था. इसी दौरान दोनों से प्रेम हुआ था. परिजनों की मर्जी के खिलाफ पूजा ने अरुण से शादी कर ली. परिवार पर प्रतिष्ठा का सवाल बना लड़का और लड़की दोनों को निशाने पर ले रखा था और आज जब पूजा अपने पति और ससुराल वालों के साथ पटना जा रही थी तभी मसौढ़ी से पहले महदीपुर के पास पूजा के भाई ने हमला कर दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें