11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ऑनर किलिंग: मां-बाप ने मिलकर की बेटी की हत्या, शव को नदी में फेंका, मां गिरफ्तार, पिता फरार

पश्चिमी चंपारण में सिकरहना नदी के किनारे से बीते सोमवार को बरामद की गयी 17 वर्षीय किशोरी के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. किशोरी की हत्या कर लाश को नदी में फेंका गया था. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने इस ऑनर किलिंग का मामला बताया है.

बिहार: पश्चिमी चंपारण में सिकरहना नदी के किनारे से बीते सोमवार को बरामद की गयी 17 वर्षीय किशोरी के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. किशोरी की हत्या कर लाश को नदी में फेंका गया था. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने इस ऑनर किलिंग का मामला बताया है. फिलहाल पुलिस ने बेटी की हत्या कर लाश को फेंकने के आरोप में मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पिता फरार बताया जा रहा है. कई अन्य के भी इस हत्या में शामिल होने का पुलिस को अंदेशा है.

लाश की नहीं हो सकी थी पहचान, जांच के दौरान मिली जानकारी 

मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि लावारिस हालत में बरामद शव की शिनाख्त नगर पंचायत के वार्ड चार निवासी मनोज महतो की 17 वर्षीय पुत्री कविता के रूप में हुई है. हालांकि जिस दिन शव बरामद हुआ, उस दिन पहचान नहीं हो पायी. बाद में शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया. इधर, जांच के दौरान पता चला कि शव मनोज की बेटी कविता का है. तफ्तीश में यह ऑनर किलिंग का मामला निकला. मामले में कविता की मां लक्ष्मीणा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है.

Also Read: बिहार में बक्शे नहीं जाएंगे शराब तस्कर, स्पीडी ट्रायल चलाकर शराब धंधेबाजों को दी जायेगी सजा
हत्या को प्रेम प्रसंग से जोड़ा जा रहा है 

बता दें कि कविता की हत्या को प्रेम प्रसंग से जोड़ा जा रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इसी को लेकर उसकी हत्या उसके माता-पिता ने अन्य करीबियों से मिलकर कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसे नदी में फेंक दिया. हालांकि, पुलिस अभी प्रेम प्रसंग के मामले के पर्दा नहीं उठा रही है. पुलिस का कहना है कि सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद ही रहस्य से पर्दा उठ सकेगा. फिलहाल खुद की बेटी की हत्या करने के खुलासे के बाद मामला चर्चा में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें