Loading election data...

Bihar News: हत्या कर कुल्हाड़ी से शव के किए टुकड़े…फिर लगा दी आग, नाराज पिता ने बेटी को दी दर्दनाक मौत

दरभंगा में एक पिता ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर बेटी को दर्दनाक मौत दी है. बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने पहले बेटी की हत्या की और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया.

By Anand Shekhar | February 8, 2024 10:36 PM

दरभंगा में बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता, दादा व मामा ने मिलकर किशोरी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को कुल्हाड़ी से टुकड़े- टुकड़े कर प्लास्टिक की बोरी में रखकर जलाने का प्रयास किया गया. कमतौल थाना क्षेत्र के मंगरथु गांव में हुई इस जघन्य हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है.

चार फरवरी को बेटी की हत्या का पुलिस को दिया आवेदन

सिटी एसपी शुभम आर्य ने गुरुवार को बताया कि चार फरवरी को मंगरथु निवासी श्याम दास की ओर से पुलिस को एक आवेदन दिया गया. इसमें अज्ञात पर उनकी पुत्री को पुआल में जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया था. मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने मामले की जांच और खुलासे के लिए टीम का गठन किया.

प्रेम-प्रसंग से नाराज था परिवार

सिटी एसपी ने बताया कि गठित टीम एफएसएल व तकनीकी शाखा की मदद से मामले का खुलासा करने में सफल हुई. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतका का किसी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिजनों की ओर से कई बार उसे समझाया गया. परिजनों की बात मानने के लिए किशोरी तैयार नहीं थी. इससे नाराज किशोरी के पिता श्याम दास ने अपने पिता महेशी दास व रिश्तेदार शत्रुघ्न दास से बात की. पिता ने अपने साले सोहारत दास व अजीत दास को बुला लिया.

पुआल के ढेर में लाश रखकर लगा दी आग

तीन फरवरी को सभी ने मिलकर लड़की की हत्या कर दी. इसके बाद शव को कुल्हाड़ी से काटकर टुकड़े-टुकड़े करके एक बोरी में पैक कर दिया. घर से कुछ दूरी पर स्थित एक अन्य व्यक्ति के पुआल के ढेर में लाश रखकर आग लगा दी. अगले दिन राख में से शव निकलने पर मृतका के पिता श्याम दास ने थाने में केस दर्ज करा दिया.

पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार

वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी ने बताया कि दो अभियुक्त सोहारत दास व अजीत दास फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Also Read: बिहार में मोर की मौत से थम गया ट्रेन का चक्का, सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ दी गयी विदाई

हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के घर से घटना में प्रयुक्त हथियार (कुल्हाड़ी), लोहे का सरिया आदि बरामद हो गया है. अनुसंधान के क्रम में मृतका की चांदी की चेन, पायल, खून सनी मिट्टी, श्याम दास का खून लगा कपड़ा, मृतका का दांत आदि बरामद हुआ है.

Also Read: बेगूसराय में एक और हत्या, मछली कारोबारी के सिर में मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version