नवादा की एक युवती को प्रेम प्रसंग में शादी करना महंगा पड़ गया. शादी के चार साल बाद दुर्गा पूजा पर अपने घर आई युवती को उसके भाई ने ही गोलियों से छलनी कर दिया. यह घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेमदारगंज गांव के बरतला मुहल्ले की है. घटना के बाद से युवती का भाई पूरे परिवार के साथ फरार है.
चार साल पहले नेमादारगंज निवासी छोटे लाल चौधरी की बेटी चांदनी कुमारी ने नेमदारगंज के ही द्वारिका दास के बेटा विपिन दास के साथ शादी कर चेन्नई चली गयी थी. चार साल के बाद चांदनी कुमारी दुर्गापूजा में शामिल होने के लिए अपने ससुराल नेमदारगंज आयी थी. शुक्रवार की शाम वो नेमदारगंज गांव से बरतला बाजार में कुछ खरीदारी करने गयी थी. वहां चांदनी के भाई कुंदन कुमार ने बहन को देखते ही दनादन तीन गोलियां मार कर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक, लड़की चांदनी कुमारी चौधरी परिवार से आती थी और वह दूसरी जाति रविदास समाज के लड़के से शादी कर ली थी. शादी के बाद से वह पति के साथ भाग कर चेन्नई में रहने लगी थी. इस बात से लड़की के मायके वाले काफी परेशान और खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे.
मृतका के ससुर द्वारिक रविदास ने बताया कि चांदनी कुमारी और विपिन दास ने चार वर्ष पहले लव मैरिज की थी. चांदनी का भाई कुंदन चौधरी विवाह का विरोध कर रहा था. शुक्रवार को शादी के चार साल बाद चांदनी कुमारी पहली बार जब अपने ससुराल नेदरगंज गांव आयी थी. वहीं पर मौका देख कर उसके भाई ने बहन को गोली मार दी और फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक विवाहिता के शव को बरामद कर सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, मृतका का भाई कुंदन घटना को अंजाम देने के बाद परिवार के साथ फरार हो गया है.