16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honour Killing : नवादा में शादी के 4 साल बाद भाई ने बहन को गोलियों से किया छलनी, लव मैरिज से आहत था भाई

चार साल पहले नेमादारगंज निवासी छोटे लाल चौधरी की बेटी चांदनी कुमारी ने नेमदारगंज के ही द्वारिका दास के बेटे विपिन दास के साथ शादी कर चेन्नई चली गयी थी. इस वर्ष वो दुर्गापूजा में शामिल होने के लिए अपने ससुराल आयी थी. जहां उसके भाई ने उसे देखते ही गोलियों से छलनी कर दिया.

नवादा की एक युवती को प्रेम प्रसंग में शादी करना महंगा पड़ गया. शादी के चार साल बाद दुर्गा पूजा पर अपने घर आई युवती को उसके भाई ने ही गोलियों से छलनी कर दिया. यह घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेमदारगंज गांव के बरतला मुहल्ले की है. घटना के बाद से युवती का भाई पूरे परिवार के साथ फरार है.

दुर्गापूजा के लिए घर आई थी युवती 

चार साल पहले नेमादारगंज निवासी छोटे लाल चौधरी की बेटी चांदनी कुमारी ने नेमदारगंज के ही द्वारिका दास के बेटा विपिन दास के साथ शादी कर चेन्नई चली गयी थी. चार साल के बाद चांदनी कुमारी दुर्गापूजा में शामिल होने के लिए अपने ससुराल नेमदारगंज आयी थी. शुक्रवार की शाम वो नेमदारगंज गांव से बरतला बाजार में कुछ खरीदारी करने गयी थी. वहां चांदनी के भाई कुंदन कुमार ने बहन को देखते ही दनादन तीन गोलियां मार कर हत्या कर दी.

शादी से लड़की का परिवार था नाराज 

जानकारी के मुताबिक, लड़की चांदनी कुमारी चौधरी परिवार से आती थी और वह दूसरी जाति रविदास समाज के लड़के से शादी कर ली थी. शादी के बाद से वह पति के साथ भाग कर चेन्नई में रहने लगी थी. इस बात से लड़की के मायके वाले काफी परेशान और खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे.

चार साल पहले हुई थी शादी 

मृतका के ससुर द्वारिक रविदास ने बताया कि चांदनी कुमारी और विपिन दास ने चार वर्ष पहले लव मैरिज की थी. चांदनी का भाई कुंदन चौधरी विवाह का विरोध कर रहा था. शुक्रवार को शादी के चार साल बाद चांदनी कुमारी पहली बार जब अपने ससुराल नेदरगंज गांव आयी थी. वहीं पर मौका देख कर उसके भाई ने बहन को गोली मार दी और फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक विवाहिता के शव को बरामद कर सदर अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस कर रही छानबीन 

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, मृतका का भाई कुंदन घटना को अंजाम देने के बाद परिवार के साथ फरार हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें