15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Horoscope Today 04 December 2022 : मीन-तुला समेत इन राशि वालों की बढ़ेगी मुश्किलें, देखे आज का राशिफल

मेष राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

आज तारीख है 04 दिसंबर 2022 दिन रविवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. शारीरिक कष्ट संभव है. अज्ञात भय सताएगा. चिंता तथा तनाव रहेंगे. तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी. किसी जानकार व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे अन्यथा समस्या हो सकती है. यदि आपको पहले कोई गंभीर बीमारी रह चुकी है तो बाहर का खाना कम से कम खाए और जितना हो सके घर का बना पोष्टिक आहार ही ग्रहण करे.

लकी नंबर- 2

लकी कलर- ग्रे


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. शारीरिक कष्ट संभव है. अज्ञात भय सताएगा. चिंता तथा तनाव रहेंगे. तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी. किसी जानकार व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है.आपके भाई-बहन किसी बात को लेकर चिंता में रह सकते हैं व उन्हें कोई समस्या अंदर ही अंदर परेशान करेगी. परिवार का पुरा सहयोग करे.

लकी नंबर- 7

लकी कलर- महरून

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं. सुख के साधन जुटेंगे. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं.उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.स्वास्थ्‍य संबंधी चिंता बनी रहेगी.प्राइवेट जॉब वाले आज थोड़ी चिंता में रहेंगे व उन्हें अपनी नौकरी के चले जाने का डर सताता रहेगा. ऐसे में अपने काम पर पूरा ध्यान दे व मन को शांत रखे.

लकी नंबर- 6

लकी कलर- आसमानी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि अपमान हो. व्यापार-व्यवसाय अनुकूल रहेगा. निवेश सोच-समझकर करें.आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए नए अवसर लेकर आएगा. व्यापारियों को कई क्षेत्रों से लाभ मिलने की संभावना हैं. किसी की नज़र न लगे इसलिये अपने लाभ इत्यादि की बात को सार्वजानिक कहने से बचे.

लकी नंबर- 9

लकी कलर- संतरी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सुख के साधन जुटेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. निवेश शुभ रहेगा.आज का दिन आपके परिवार में कुछ मतभेद लेकर आ सकता हैं.परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर झगड़ा होने की संभावना हैं जिससे पारिवारिक माहौल थोड़ा अशांत रहेगा.

लकी नंबर- 1

लकी कलर- हरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

घर के छोटे सदस्यों संबंधी चिंता रहेगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा.उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र आज के दिन अच्छे परिणाम लेकर आएंगे जिसमे मुख्यतया पत्रकारिता, मैनेजमेंट व डिजिटल मार्केटिंग वालो को लाभ मिलेगा.

लकी नंबर- 8

लकी कलर- श्वेत

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

किसी व्यक्ति के काम की जवाबदारी न लें. स्वयं के काम पर ध्यान दें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. विवाद को बढ़ावा न दें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. व्यापार ठीक चलेगा.विवाहित लोगों को आज के दिन अपने साथी से कुछ आशा रहेगी जिसके पूरी न होने के कारण उन्हें निराशा हाथ लगेगी.

लकी नंबर- 7

लकी कलर- स्लेटी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी. लाभ के लिए प्रयास करें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी. लाभ के लिए प्रयास करें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें.मानसिक रूप से कोई समस्या नही होगी तथा मन पहले की भांति खिला-खिला रहेगा.

लकी नंबर- 6

लकी कलर- केसरी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में अधिकार बढ़ने के योग हैं. सरकारी अधिकारी अपने काम से खुश नही होंगे व उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों का अपने सहकर्मियों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता हैं.

लकी नंबर- 4

लकी कलर- नीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.नए काम करने का मन बनेगा। दूर यात्रा की योजना बनेगी. व्यापार से लाभ होगा. नौकरी में चैन रहेगा.आपका अपने भाई-बहन से रिश्ता पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत होगा जिससे आपके आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी. घर में कोई धार्मिक आयोजन होने की भी संभावना हैं, इसलिये सबका मन उसमें लगा रहेगा।

लकी नंबर- 9

लकी कलर- नीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

प्रयास सफल रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. लाभ देगा. कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा.विवाहित लोगों को अपने जीवनसाथी से कोई उपहार मिल सकता हैं. इस दौरान आप दोनों के बीच भावनात्मक संबंध और ज्यादा मजबूत होगा जिससे रिश्तों में मधुरता आएगी.

लकी नंबर- 5

लकी कलर- गुलाबी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

व्यर्थ दौड़धूप होगी. विवाद से स्वाभिमान को चोट पहुंच सकती है. काम में मन नहीं लगेगा.नौकरी में कार्यभार रहेगा. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. आय में निश्चितता रहेगी.व्यापारियों को आज सजग रहने की आवश्यकता हैं क्योंकि आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए शुभ संकेत नही दे रहा है. व्यापार में घाटा हो सकता हैं व आपके शत्रु भी इसका लाभ उठा सकते हैं.

लकी नंबर- 3

लकी कलर- भूरा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें