आरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचला, एक की मौत
भोजपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. आरा में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया है. इसमें एक की मौत हो गयी है, जबकि दो लोगों के हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. रिश्ते में तीनों पति-पत्नी समेत पुत्र बताये जा रहे हैं.
आरा. भोजपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. आरा में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया है. इसमें एक की मौत हो गयी है, जबकि दो लोगों के हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. रिश्ते में तीनों पति-पत्नी समेत पुत्र बताये जा रहे हैं. घटना असधन मठिया मोड़ के पास हुई है.
बाइक से तीनों जा रहे थे पटना
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गड़हनी थाना क्षेत्र के मंडुरी गांव के रहने वाले 75 वर्षीय नवल किशोर चौधरी अपनी पत्नी जीतन देवी और पुत्र धरीक्षण कुमार के साथ इलाज कराने पटना जा रहे थे. इसी दौरान असधन मठिया मोड़ के पास अन्यंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीनों को कुचल दिया. इस हादसे में नवल किशोर चौधरी (75 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी जीतन देवी का एक पैर कट गया और रीढ़ की हड्डी भी टूट गई है. पुत्र धरीक्षण कुमार आंशिक रूप से जख्मी है.
राहगीरों ने दी पुलिस को हादसे की सूचना
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल जख्मी महिला और युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराने आये गड़हनी थाना के पुलिसकर्मी संजय कुमार यादव ने बताया कि राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी थी. मोबाइल पर बताया गया था असधन मठिया मोड़ के पास दुर्घटना हुई है. इसके बाद हमलोग मोके पहुंचे. घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल पर बुजर्ग व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. उनके शव का पोस्टमार्टम करा कर आगे की पुलिस प्रक्रिया की जा रही है. जिस ट्रक से दुर्घटना हुआ है, उसको खोज लिया गया है.