16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और पिकअप के बीच टक्कर, दोनों ड्राइवर की मौत

बिहार के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती है. इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला औरंगाबाद से निकल कर सामने आ रहा है. जहां ट्रक और पिकअप के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो ड्राइवर की मौत हो गई है.

औरंगाबाद. सड़क हादसों के मामले में बिहार लगातार असुरक्षित राज्य बनता जा रहा है. आये दिन लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं. बिहार के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती है. इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला औरंगाबाद से निकल कर सामने आ रहा है. जहां ट्रक और पिकअप के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो ड्राइवर की मौत हो गई है.

दोनों की टक्कर में वाहन चालकों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के खैरी मोड़ के समीप ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत का है. जहां दोनों की टक्कर में वाहन चालकों की मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. सड़क हादसे में मृत चालकों में से ट्रक चालक की पहचान औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी 38 वर्षीय नागेंद्र यादव के रूप में की गई है. वहीं, मृतक पिकअप चालक की पहचान पश्चिमी चंपारण बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेखौना मठ दक्षिण टोला निवासी भुआली राम के 19 वर्षीय पुत्र सूरज राम के रूप में की गई है.

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम

इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी है. सूचना के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजू कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने दोनों वाहनों में फंसे चालकों को बाहर निकाला और सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा. इसको लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने देखते ही दोनों को अमृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद दोनों के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.

Also Read: बिहार: जमुई में पत्नी से वीडियो कॉल के दौरान पति ने की आत्महत्या, डेढ़ साल पहले हुई थी लव मैरिज

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

मृतक ट्रक चालक नागेंद्र यादव के परिजनों ने बताया कि नागेंद्र औरंगाबाद के जसोईया मोड़ स्थित श्रीसीमेंट प्लांट से रविवार की सुबह ट्रक से सीमेंट लेकर अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन स्थित रैक पॉइंट पर जा रहा था. जैसे ही वह ट्रक लेकर खैरी मोड़ के समीप पहुंचा वैसे ही दाउदनगर से औरंगाबाद की तरफ जा रहे बेलगाम सब्जी लदी पिकअप ने सामने से आकर टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों वाहन के चालकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें