बांका में भीषण सड़क हादसा, ऑटो के उड़ गये परखच्चे, तीन की मौके पर ही मौत

शहर के ढाका मोड़ पर जोगडीहा के पास गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 7:52 PM

बांका. शहर के ढाका मोड़ पर जोगडीहा के पास गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार और ऑटो में की आमने सामने हुई इस टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गये.

हादसे में ऑटो सवार एक छात्रा समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से कुछ की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने भागलपुर रेफर कर दिया है.

बताया जा रहा है कि ऑटो सवार लोग बौन्सी की ओर जा रहे थे. ऑटो में बौन्सी स्थित अद्वैत मिशन बीएड कॉलेज की छात्रा नम्रता यादव, जो कि बांका की रहने वाली है सहित पांच लोग सवार थे. तभी बांका-ढाका मोड़ मार्ग पर जोगडीहा के पास ऑपोजिट डाइरेक्शन से आ रही कार से आमने-सामने टक्कर हो गयी.

हादसे में बीएड कॉलेज की छात्रा नम्रता यादव, आदिल अंसारी सहित तीन की मौत ऑन स्पॉट हो गयी है, जबकि 7 लोग जख्मी हो गये हैं. हादसे की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी है.

मौत की सूचना के बाद सभी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल बांका पुलिस घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आयी है. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस की माने तो घटना के लिए जो भी दोषी होंगे उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version