मुंगेर में भीषण सड़क हादसा, जीजा और साली की मौत,एक घायल, होली खेल कर लौट रहे थे तीनों

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही सुबोध बिंद और एक साली पार्वती कुमारी की मौत हो गयी. दूसरी साली बुरी तरह से घायल है. उसको भागलपुर रेफर किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 2:40 PM

मुंगेर. होली के मौके पर मुगेर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में जीजा और साली की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य साली गंभीर रूप से घायल है. ससुराल में होली खेल कर अपनी दो सालियों के साथ लौट रहे सुबोध बिंद ने तारापुर थाना क्षेत्र के शांतिनगर के पास बिजली के खम्भे में अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही सुबोध बिंद और एक साली पार्वती कुमारी की मौत हो गयी. दूसरी साली बुरी तरह से घायल है. उसको भागलपुर रेफर किया गया है.

मौके पर दोनों की मौत

बताया जा रहा है कि तीन लोगों के बैठने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और वो सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गयी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार सुबोध बिंद और एक साली पार्वती कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरी साली गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तारापुर थाने को दी.

घायल भागलपुर रेफर

तारापुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सभी को इलाज के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. वहां सुबोध बिंद और एक साली को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरी सालह को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.

होली खेलने आया था बरुई

पुलिस के मुताबिक भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुसहरी निवासी सुबोध बिंद शुक्रवार को अपने ससुराल टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के बरुई होली खेलने आया था. होली खेल कर वो अपनी दो सालियों पार्वती कुमारी और रूपा कुमारी को अपने मोटरसाइकिल पर बिठा कर सुल्तानगंज अपने घर लेकर जा रहा था. इस दौरान ट्रिपल लोडिंग के कारण रास्ते में तारापुर थाना क्षेत्र के शांतिनगर के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पोल से टकरा गयी. इससे बाइक सवार तीनों लोग दूर जा गिरे.

हाल ही में दिल्ली से आया था

इस दुर्घटना में सुबोध बिंद और पार्वती कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि रूपा गंभीर से घायल है जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि मृतक सुबोध बिंद की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और दस दिन पहले वो एक बेटी का पिता बना था. सुबोध दिल्ली में रह कर मजदूरी करता था. बीते गुरुवार को वो होली की छुट्टी लेकर दिल्ली से अपने घर लौटा था.

Next Article

Exit mobile version