Loading election data...

सुपौल में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

उन्होंने बताया कि स्थानीय थाना को जांच का आदेश दे दिया गया है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल सुपौल में चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2022 9:50 PM

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में पिपरा अमहा के बीच शुक्रवार को दो वाहनों के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक मधेपुरा जिले का रहने वाला था.

एनएच-106 पर हुआ हादसा

वहीं, गाड़ी में सवार सभी घायल भी मधेपुरा के ही रहने वाले हैं. सभी लोग मधेपुरा से नेपाल की ओर जा रहे थे. इसी बीच पिपरा के अमहा गांव के पास एनएच-106 पर तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी क्विड कार में सीधी टक्कर मार दी.

ऑन स्पॉट हुई मौत

इस हादसे में घटनास्थल पर ही वाहन चला रहे शख्स की मौत हो गई. वहीं, चार अन्य घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा ले जाया गया, जहां पहुंचते ही एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य सभी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश, सदर एसडीओ मनीष कुमार दोनों ही सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली है. उन्होंने बताया कि स्थानीय थाना को जांच का आदेश दे दिया गया है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल सुपौल में चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं.

Next Article

Exit mobile version