13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद और मधेपुरा में भीषण सड़क हादसे, एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत

रविवार को जहानाबाद और मधेपुरा में हुए भीषण सड़क हादसे में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना दोपहर करीब दो बजे की है. जहानाबाद में एक बाइक सवार बाप और बेटी को ट्रैक्टर ने पहले धक्का मारा और जब 12 साल की बेटी बाइक से सड़क पर गिरी तो ट्रैक्टर से उसे कुचल दिया.

पटना. छठ महापर्व के मौके पर रविवार को कुछ घरों के दीये बुझ गये. रविवार को जहानाबाद और मधेपुरा में हुए भीषण सड़क हादसे में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना दोपहर करीब दो बजे की है. जहानाबाद में एक बाइक सवार बाप और बेटी को ट्रैक्टर ने पहले धक्का मारा और जब 12 साल की बेटी बाइक से सड़क पर गिरी तो ट्रैक्टर से उसे कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना भी दोपहर बाद की है. मधेपुरा में एक बाइक को अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार थी. बाइक पर सवार दादी और पोते ही मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक घायल बताया जा रहा है. इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने काफी देर तक सड़क को जाम रखा. बाद में हमेशा की तरह प्रशासन ने लोगों को समझा बुझा कर जाम खत्म कराया. पुलिस दोनों की मामले में जांच कर रही है. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की सूचना अब तक नहीं है.

दादी और पोते ही मौके पर ही मौत

मधेपुरा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को यहां एक सड़क हादसे में दादी और पोते की मौत हो गयी है, जबकि महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारीगंज/मुरलीगंज एसएच 91 पर प्रसादी चौक की है. वहां सड़क दुर्घटना में दादी-पोता की दर्दनाक मौत हो गयी. वही बाइक चालक पुत्र की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. इधर घटना से आक्रोशित लोगों सड़क पर शव रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरनगर विशहरिया गांव से बाइक पर सवार होकर मधेपुरा जिले के बिहारीगंज स्थित कुस्थन गांव जा रहे थे, बाइक पर दादी और पोता सवार थे. इसी दौरान एसएच 91 पर तेज रफ्तार ट्रक ने जोड़दार टक्कर मार दी, जिसे बाइक पर सवार महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

Also Read: छठ पूजा: बिहार में कब देना है अस्ताचलगामी और उदित सूर्य को अर्घ्य? जानिए अपने जिले की टाइमिंग

गुस्साये लोगों ने सड़क को किया जाम, ट्रक चालक गिरफ्तार

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची मुरलीगंज थाना की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं घटना स्थल से पुलिस ने ड्राइवर और ट्रक को अपने अपने कब्जे में लेकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा गया है. इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. छठ पूजा पर हुई इस घटना से पूरा परिवार काफी सदमे में है.

ट्रैक्टर के नीचे दब कर 12 साल की बच्ची की मौत

जहानाबाद से मिली सूचना के अनुसार रविवार को शकूराबाद के पिंजौर गांव के पास से एक दर्दनाक दुर्घटना हुई. रविवार दोपहर बाद एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक पर जा रहे पिता और पुत्री को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जारदार थी कि बाइक के पीछे बैठी 12 वर्षीय बच्ची सड़क पर गिर गयी और इसी दौरान ट्रैक्टर के नीचे आ गयी. ट्रैक्टर चालक भागने के दौरान उसे रौंद दिया. इससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई. पिता को हल्की छोटे आई हैं. घटना को लेकर बताया जाता है कि अजय कुमार अपनी 12 वर्षीय बेटी दिव्या कुमारी के साथ बाइक से अपने गांव उचटा जा रहे थे कि एक ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार में आया और पहले बाईक को टक्कर मारी और टक्कर से बाइक पर बैठी बच्ची अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई और ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया. वहीं घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दे दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद के सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें