Loading election data...

अररिया में भीषण डकैती, व्यवसायी को घर में बंधन बना ले गये लाखों के आभूषण

शनिवार की देर रात्रि लगभग एक बजे रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुआ वार्ड संख्या 11में व्यवसायी रिंकू नायक के घर लगभग आठ दस की संख्या में नकाबपोश अपराधी आते हैं. गृहस्वामी को आवाज देकर जगाते हैं फिर खिड़की से हथियार दिखाते हुए घर का दरवाजा खुलवाते हैं.

By Ashish Jha | September 17, 2023 3:20 PM

परवाहा(अररिया). रानीगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का हौसला बुलंद देखा जा रहा है. अपराधी कभी पत्रकारों को गोली मारकर मौत का घाट उतार देते हैं तो कभी व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर देते हैं. कभी चोर किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देते है तो कभी सर्वेयर का बाईक लूट लेते हैं. रानीगंज थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना पर विराम लगा पाने पुलिस प्रशासन अक्षम साबित हो रहे हैं.

देर रात आठ दस की संख्या में आये नकाबपोश अपराधी

ताजा मामला यह है कि शनिवार की देर रात्रि लगभग एक बजे रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुआ वार्ड संख्या 11में व्यवसायी रिंकू नायक के घर लगभग आठ दस की संख्या में नकाबपोश अपराधी आते हैं. गृहस्वामी को आवाज देकर जगाते हैं फिर खिड़की से हथियार दिखाते हुए घर का दरवाजा खुलवाते हैं.

डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बना लिया

घर के अंदर आने पर डकैतों ने गृहस्वामी रिंकू नायक को घर का एक कोने में बंधक बना कर खड़ा कर दिया और उनकी पत्नी के साथ गाली गलौज करने लगे. जान की धमकी देकर पत्नी के शरीर से एक एक कर पहले सभी आभूषण डकैतों ने उतरवा लिये. फिर घर में रखे अन्य आभूषण भी अपराधी निकलवाकर ले लिया. कुल साढ़े चार भरी सोना पच्चीस भरी चांदी का जेवर घर में रखे 55 सौ नकदी दो मोबाइल लेकर डकैत घर का दरवाजा को बाहर से बंद करके फरार हो गये.

जांच में जुटी पुलिस

मामले की सूचना मिलते हीं अररिया डीआईयू प्रभारी कौशल कुमार, रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, दारोगा राजेश रंजन सहित पुलिस बल पीड़ित के घर पहुंचकर मामले का छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version