‘बी रेडी, टू बी कंटिन्यू’, पटना के अस्पताल संचालक को मिला धमकी भरा पत्र, मांगी एक करोड़ की रंगदारी

डॉ प्रशांत कुमार ने बताया है कि वे पटना में एक निजी हॉस्पिटल का संचालन करते हैं. आठ अप्रैल को उनको एक रजिस्टर्ड डाक मिला. पत्र में उसमें उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की गयी थी. सतह ही पत्र में यह भी लिखा है कि आगे भी यह जारी रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2023 11:48 PM

पटना के एक हॉस्पिटल संचालक डॉ प्रशांत कुमार से बदमाशों ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. डॉ प्रशांत मुजफ्फरपुर के घोसरामा गांव के रहने वाले हैं. बदमाशों ने उनके चाचा अरुण कुमार ठाकुर के पते पर चिट्ठी भेज एक करोड़ देने को कहा है. पत्र मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित पोस्ट ऑफिस से रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा गया है.

डॉक्टर की पूरी वंशावली का भी जिक्र

रंगदारी मांगने के लिए भेजे गए इस पत्र में डॉक्टर की पूरी वंशावली का भी जिक्र है. रुपये देने का लास्ट डेट 30 जून 2023 है. इस पर लाल पेन से ‘बी रेडी, टू बी कंटिन्यू’ लिखा हुआ है. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से डॉक्टर व उनका पूरा परिवार दहशत में है.

अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज

पत्र मिलने के बाद सोमावर को पीयर थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी है. पुलिस यह जांच कर रही है कि धमकी भरा पत्र भेजने में किसी असामाजिक तत्व की करतूत है या फिर इसके पीछे कोई बड़ा अपराधी शामिल है.

एक करोड़ रुपये की मांग की गयी

पुलिस को दिये आवेदन में डॉ प्रशांत कुमार ने बताया है कि वे पटना में एक निजी हॉस्पिटल का संचालन करते हैं. आठ अप्रैल को उनको एक रजिस्टर्ड डाक मिला. पत्र में उसमें उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की गयी थी. साथ ही पत्र में यह भी लिखा है कि आगे भी यह जारी रहेगा.

Also Read: सविनय निवेदन…50 लाख रुपये चाहिए, नहीं तो बड़ा बाबू को गोली मार देंगे, बिहार में ऐसे मांगी बदमाशों ने रंगदारी

संचालक ने अस्पताल जाना किया बंद

डॉक्टर ने अपने आवेदन में यह भी कहा है कि प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों व उनके परिजनों से उनका मिलना होता है. अब इस पत्र के मिलने के बाद उन्होंने अस्पताल जाना भी बंद कर दिया है. थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि पत्र की जांच की जा रही है. वरीय पदाधिकारी से इस संबंध में बातचीत की जायेगी. उनके निर्देश पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version