Loading election data...

मुजफ्फरपुर में आधी रात को होटल में लगी आग, 26 कमरों में फंसे थे 45 लोग, चार छत से कूदे

पूरे होटल में धुआं भर गया, जिससे होटल के 26 कमरों में रह रहे 45 लोग फंस गये. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय दुकानदार व गुजराती मोहल्ले के लोगों ने कोशिश की, लेकिन आग कपड़ा दुकान में फैल गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 10:02 AM

मुजफ्फरपुर. इमलीचट्टी स्थित होटल संस्कार में मंगलवार की रात करीब पौने नौ बजे भीषण आग लग गयी. होटल के ग्राउंड फ्लोर स्थित बोलबम गारमेंट्स नामक कपड़े की दुकान से शुरू हुई आग कुछ ही देर में भयंकर रूप ले ली. आग की लपटें तेजी से फर्स्ट फ्लोर की ओर बढ़ रही थी. साथ ही पूरे होटल में धुआं भर गया, जिससे होटल के 26 कमरों में रह रहे 45 लोग फंस गये. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय दुकानदार व गुजराती मोहल्ले के लोगों ने कोशिश की, लेकिन आग कपड़ा दुकान में फैल गयी थी.

40 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने होटल से 40 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं, तीसरे माले पर फंसे दवा कंपनी के स्टाफ धीरज होटल की छत से एक मॉल की छत पर कूद गये. इस दौरान उनका पैर टूट गया. वहीं, दो और लोग जख्मी हो गए. हालांकि फायर ब्रिगेड की आठ दमकल ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. जिस दुकान में आग लगी थी, वह जेल चौक के रहने वाले राम विनोद झा की है. उन्होंने 60 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाक होने की जानकारी दी है. वहीं, होटल संचालक आलोक कुमार सिंह के भाई ने होटल में किसी भी व्यक्ति के फंसे होने या बेहोश होने की बात फायर ब्रिगेड की टीम को लिखकर दी है.

दवा कंपनी के मैनेजर ने डायल 112 पर दी सूचना

संस्कार होटल के कमरा नंबर 101 में ठहरे दवा कंपनी के रीजनल मैनेजर किशोर कुणाल ने बताया कि जिस समय कपड़ा दुकान में आग लगी, वह टीवी देख रहे थे. उनको कुछ जलने का गंध मिली. फिर, कमरे में धुआं भरने लगा. उन्होंने तुरंत रिसेप्शन पर कॉल किया. मैनेजर ने कहा कि नीचे छोटी आग है, तुरंत काबू पा लिया जायेगा. कमरे में धुआं बढ़ते ही उन्होंने डायल 112 पर पटना फोन किया. इसके पांच मिनट के अंदर में डायल 112 की गाड़ी होटल पहुंच गई.

कमरा में धुंआ भरने में जान बचा छत पर भागे लोग

होटल के कमरे में धुंआ भरने के बाद जान बचाकर लोग छत पर भागने लगे. लोग चिल्ला रहे थे कि छत पर भागो- छत पर भागो. इस दौरान कई लोग छत पर गिरने से जख्मी हो गए. दवा कंपनी के इंचार्ज गुलरेज का भी इसी में सिर फट गया. फायर मैन कृष्ण की दिलेरी से बची कई लोगों की जान फायर मैन कृष्णा ने दिलेरी दिखा होटल में फंसे एक दर्जन से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान छत से कूदने से पैर टूटने से जख्मी दवा कंपनी का स्टाफ धीरज पैर टूटने के बाद मॉल के छत पर ही पड़ा हुआ था. जिसको कृष्णा ने अपने कंधे पर लादकर लोहे की सीढ़ी से नीचे उतारा.

शॉट सर्किट से आग लगने की कही जा रही बात

दुकान में आग लगने का कारण देर रात तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में शॉट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. इस बाबत दुकानदार व होटल संचालक से पूछताछ की जाएगी.

आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है

जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा ने कहा कि होटल के ग्राउंड फ्लोर स्थित कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. होटल के कमरों में जो लोग फंसे थे उन्हें बाहर निकाल लिया गया है. आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है. आठ दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version