Hotel Levana Fire: लेवाना होटल अग्निकांड के बाद दो गेस्ट लापता, पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर शुरू की खोज

होटल लेवाना अग्निकांड में चार लोगों की मौत हो गयी है. जबकि दो लोग लापता हैं. जो दो लोग गायब हैं, उनकी कॉल डिटेल निकाल कर परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 5:55 PM

Lucknow: होटल लेवाना (Hotel Levana Fire) अग्निकांड में कुल चार लोगों की मौत हुई है. एक महिला व एक पुरुष लापता हैं. इनके मोबाइल फोन नंबर पुलिस ने सर्विलांस पर लगाये हैं और सीडीआर (CDR) भी निकालकर संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा 24 लोगों को सुरक्षित निकालने का दावा जिला प्रशासन ने किया है.

लखनऊ जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गुर नूर आनंद, साहिबा कौर की मौत होटल लेवना में हुई है. उन बहन मलिका कौर ने मृतकों की शिनाख्त की है. इसके अलावा खुर्रम नगर निवासी बॉबी उर्फ अमन गाजी व इंदिरा नगर निवासी एक युवती मौत भी इस हादसे में हुई है. कुल 24 लोगों को होटल से सुरक्षित निकाला गया है. इनमें छह महिलायें व 18 पुरुष हैं.

Also Read: Fire In Hotel Levana: लेवाना होटल में फंसे गेस्ट्स ने बताया, हर कोने से उठ रहा था धुंआ, चीख रहे थे लोग
एक फायर कर्मी (Fire Fighter) भी झुलसा

होटल लेवाना (Hotel Levana) में लगी आग में एक फायर ब्रिगेड कर्मी भी झुलस गया है. प्रदीप मौर्या नाम का कर्मचारी बचाव कार्य में जुटा था. इस दौरान वह भी झुलस गया. सिविल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा श्रवण कुमार, राजकुमार, मोना, अंश कौशिक, कामनी, चंद्रेश, आनंद उपाध्याय को भी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से चंद्रेश की स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बतायी जा रही है. जबकि अन्य छह लोगों की स्थिति सामान्य व स्थिर है.

Next Article

Exit mobile version