13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शराब धंधेबाजों के घर में 3 दरवाजों का रहस्य कर देगा हैरान, अपने घर से पड़ोस के घर में भी जाना आसान

भागलपुर पुलिस ने जब हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार इलाके में छापेमारी की तो यहां चौंकाने वाली चीजें भी दिखी. भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब के साथ यहां मकानों के अंदर तीन गेट का रहस्य भी पता चला. जानिये क्या है हर घर में तीन गेट होने के पीछे की वजह..

भागलपुर से अंकित आनंद : सारण में जहरीली शराब से मौत से छिड़े कोहराम के बाद अब जिला पुलिस को कड़ी कार्रवाई का निर्देश मुख्यालय से मिला है. उक्त निर्देश के आलोक में भागलपुर में भी सोमवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. हबीबपुर का करोड़ी बाजार मोहल्ला देसी और महुआ शराब के अवैध निर्माण और काले कारोबार के लिए पिछले कई दशकों से जाना जाता रहा है. सोमवार को जब पुलिस ने छापेमारी की तो कई हैरान करने वाली चीजें भी नजर आई. जानिये तीन दरवाजे का रहस्य…

करीब तीन दर्जन घरों में छापेमारी

सोमवार को भागलपुर पुलिस की विशेष टीम ने शहरी क्षेत्र के हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित करोड़ी बाजार में छापेमारी की. भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व कर्मी एसएसपी व एएसपी के नेतृत्व में पहुंचे और छापेमारी की गयी. करीब तीन दर्जन घरों में पुलिस बलों ने एक साथ धावा बोला तो तीन घरों से अर्धनिर्मित शराब और ताड़ी बरामद की गयी. इस दौरान शराब धंधेबाजों के घरों में हैरान करने वाली चीज दिखी.

हर घर में थे तीन दरवाजे, रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान

हबीबपुर का करोड़ी बाजार मोहल्ला देसी और महुआ शराब के अवैध निर्माण और अवैध कारोबार के लिये पिछले कई दशकों से जाना जाता रहा है. पुलिस टीम जिन जिन घरों में छापेमारी के लिये पहुंची थी वहां हैरत करने वाली बातें सामने आयी. यहां लगभग हर घरों में तीन दरवाजे मिले जो बिल्कुल सोच समझकर बनवाए गये होंगे.

Also Read: बिहार: शराब के धंधेबाजों ने 2 साल में ही झोपड‍़ियों की जगह बनाया पक्का मकान, टाइल्स और AC से किया लैश
तीन दरवाजों का रहस्य …

लगभर हर घर में दो दरवाजे एक आगे सड़क पर और एक पीछे की ओर खाली मैदान की ओर था. जो शराब के धंधे से जुड़े अवैध काम और इमरजेंसी में भागने के लिए बनाया गया होगा. सबसे हैरत करने वाली बात यह थी कि हर घर में एक तीसरा दरवाजा भी था जो कि मोहल्ले के हर घर से इंटरकनेक्टेड था. यानी एक घर से दूसरे घर में जाना बेहद आसान था.

शराब पिलाने के लिए एक अलग कमरा लगभग हर घर में…

हर घर में एक छोटा या बड़ा कमरा बिल्कुल खाली पाया गया. इस बारे में मोहल्ले के कुछ लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इन घरों में शराब के निर्माण के साथ बैठा कर महुआ शराब पिलायी जाती है. इन्हीं कमरों में बैठा कर नशेड़ियों को शराब पिलायी जाती है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें