19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपना हिस्सा छोड़कर कैसे जाये बड़े भाई, उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश कुमार पर पलटवार

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी में अपना हिस्सा जताया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वे अपना हिस्सा लिये बगैर कही नहीं जायेंगे.

पटना. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी में अपना हिस्सा जताया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वे अपना हिस्सा लिये बगैर कही नहीं जायेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने…! ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले. ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर….?

उनके बारे में हमसे मत पूछिए

उपेंद्र कुशवाहा के बयानों को लेकर पार्टी के अंदर उनके खिलाफ गहरी नाराजगी देखी जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो इतने नाराज हैं कि उपेंद्र कुशवाहा का नाम तक नहीं सुनना चाहते हैं. मंगलवार को भी जब नीतीश से उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि उनके बारे में हमसे मत पूछिए. बुधवार को जब पत्रकारों ने दोबारा पूछा तो नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि कुशवाहा भाजपा के संपर्क में हैं और दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं. नाराजा नीतीश ने यहां तक कह दिया कि वे पूरी तरह से स्वतंत्र हैं और जहां जाना है चले जाएं, उन्हें कोई रोकने तक नहीं जाएगा.

कौन कहां चला गया..जाने दीजिए

नीतीश कुमार ने कहा था कि जो लोग कहता है कि जदयू कमजोर हो रही है, तो उनसे कह दीजिए कि खूब खुशी मनाएं और मस्त रहें. किस किस को कितना बढ़ाए, कौन कहां चला गया..जाने दीजिए. नीतीश कुमार ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि जितना बोलना है, बोलते रहिए और जब जाना है चले जाइए. पत्रकारों से नीतीश कुमार ने कहा कि उनको पता है कि हमारी पार्टी कमजोर नहीं हुई है, बल्कि पहले से और मजबूत हो गयी है. बिहार में 75 लाख लोग पार्टी से जुड़ चुके हैं, लेकिन जो लोग कुछ बोलते रहता है, तो खुशी है. ऐसे ही फालतू के प्रचार करता रहता है, कुछ लगता थोड़े ही है.

पूरी संपत्ति को अकेले हड़पने नहीं देंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान का पलटवार करते हुए बुधवार को उपेन्द्र कुशवाहा ने यह साफ कर दिया है कि बिना हिस्सा लिए वे कही जाने वाले नहीं है. खुद को छोटा बताते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने दो टूक कहा कि बड़े भाई को पूरी संपत्ति को अकेले हड़पने नहीं देंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले. अपना हिस्सा छोड़कर ऐसे कैसे चले जाएं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें