लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवार मतदाताओं की चौखट तक पहुंचने लगे हैं. आइए आज जानते हैं इन दोनों चरणों के उम्मीदवारों के बारे में. इन दोनों चरणों में कुछ ऐसे उम्मीदवार भी हैं, जिनकी उम्र 80 के पार है तो कई पचास के करीब हैं. कुछ उम्मीदवारों की डिग्री हाइ प्रोफाइल है. इनमें से कुछ ने विदेशों से एमबीए की पढ़ाई कर रखी है, तो एक उम्मीदवार एमबीबीएस डिग्रीधारी भी हैं. एक उम्मीदवार नन मैट्रिक भी हैं. यह आंकड़ा एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों का है. उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में अपनी उम्र और अधिकतम शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दी है. पहले और दूसरे चरण में कुल नौ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिये गये हैं. पहले चरण में 19 अप्रैल को और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.
मांझी स्नातक डिग्रीधारी, तो सर्वजीत हैं इंजीनियर
चुनाव आयोग को प्राप्त उम्मीदवारों के शपथ पत्र के मुताबिक गया सुरक्षित सीट के दो प्रमुख उम्मीदवारों में उम्र का अधिक अंतर है. एनडीए के उम्मीदवार पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मगध विवि से 1962 के स्नातक डिग्रीधारी हैं और उन्होंने 78 साल की उम्र पार कर ली है. उनके मुकाबले राजद के कुमार सर्वजीत इंजीनियर हैं. उनके पास बीटेक की डिग्री है और उन्होंने 48 साल की उम्र पार की है.
अरुण भारती ने ब्रिटेन से किया है एमबीए, अर्चना रविदास एमए पास
जमुई सुरक्षित सीट से एनडीए उम्मीदवार लोजपा रामविलास के उम्मीदवार अरुण भारती की उम्र 45 साल है. उन्होंने ब्रिटेन से एमबीए की डिग्री ली है. उनके मुकाबले चुनाव मैदान में आयी राजद की अर्चना रविदास 38 साल की हैं. अर्चना ने रूरल इकोनॉमी में मास्टर डिग्री यानी एमए की पढ़ाई की है.
सुशील सिंह एमए डिग्रीधारी, तो अभय ने की इंटर तक पढ़ाई
औरंगाबाद लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार भाजपा के सुशील कुमार सिंह की उम्र 58 साल है. उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में एमए की डिग्री हासिल की है. वहीं, इस सीट पर महागठबंधन से राजद के अभय कुमार सिन्हा की आयु 53 साल है और उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई की है.
विवेक ठाकुर ने किया है लॉ, श्रवण कुशवाहा मैट्रिक पास
नवादा सीट पर एनडीए के भाजपा उम्मीदवार विवेक ठाकुर ने 54 साल की उम्र पार कर ली है. उन्होंने कानून की डिग्री ली है और आइआइएफटी में नौकरी की है. वहीं महागठबंधन में राजद से उम्मीदवार बनाये गये श्रवण कुशवाहा ने पचास की उम्र पार की है और उनकी शिक्षा मैट्रिक तक हुई है.
दूसरे चरण के उम्मीदवार
तारिक अनवर ने किया है बीएससी, दुलाल चंद राजनीति शास्त्र से हैं स्नातक
दूसरे चरण की सीट कटिहार में कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर की उम्र 73 साल की है. वे 1972 में पटना के मगध विवि से बीएससी पास हैं. एनडीए में उनके मुकाबले जदयू के दुलाल चंद गोस्वामी की उम्र 56 साल की है और वे राजनीतिक शास्त्र में स्नातक हैं.
मो जावेद हैं डॉक्टर, तो मुजाहिद आलम स्नातक
इसी प्रकार किशनगंज से कांग्रेस के उम्मीदवार मो जावेद डॉक्टर हैं. उन्होंने कश्मीर के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाइ की है और उनकी उम्र साठ साल है. किशनगंज से जदयू के मुजाहिद आलम की उम्र 54 साल है. उन्होंने पटना विवि से स्नातक की शिक्षा ली है. इसी सीट से एआइएमआइएम के उम्मीदवार अख्तारूल इमाम की उम्र साठ साल की है और उन्होंने मगध विवि से एमए तक की शिक्षा हासिल की है.
पप्पू यादव स्नातक, बीमा भारती मैट्रिक पास
पूर्णिया में पूर्व सांसद पप्पू यादव की उम्र 56 साल है. उन्होंने बीएन मंडल विवि से स्नातक प्रतिष्ठा की डिग्री हासिल की है. पूर्णिया से राजद की बीमा भारती 49 साल की हैं. वे मैट्रिक पास हैं. वहीं एनडीए में जदयू के उम्मीदवार संतोष कुमार की उम्र 48 साल है. वे इंटर पास हैं.
अजीत शर्मा स्नातक, अजय मंडल नौवीं पास
भागलपुर में महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा की उम्र 70 साल है. उन्होंने 1975 में तिलका मांझी विवि भागलपुर से स्नातक की शिक्षा हासिल की है. उनके मुकाबले एनडीए से जदयू के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार अजय कुमार मंडल नन मैट्रिक हैं. 46 साल की उम्र पार कर चुके अजय मंडल ने चुनावी शपथ पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता नौवीं पास बतायी है.
गिरिधारी यादव और जयप्रकाश नारायण यादव एमए पास
बांका की सीट पर एनडीए से जदयू के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार गिरिधारी यादव की उम्र 63 साल है. उन्होंने इतिहास में एमए और कानून में स्नातक की डिग्री हासिल की है. वहीं महागठबंधन में राजद के जयप्रकाश नारायण यादव की उम्र 70 साल है और उनकी शिक्षा भी एमए की है. उन्होंने भी कानून की डिग्री हासिल की है.
Also Read : गया लोकसभा से तीन बार सांसद रहे ईश्वर चौधरी, न गाड़ी खरीदी, न रखा गार्ड, चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी हत्या