प्रशांत किशोर चुनाव जीतवाने के लिए कितना पैसा लेते हैं, फीस को लेकर किया खुलासा

Bihar : एक जनसभा को संबोधित करते हुए किशोर ने बताया कि पिछले 2 साल से मैं सिर्फ एक चुनावी सलाह से अपने अब तक के चुनावी अभियान का खर्च उठा रहा हूं.

By Prashant Tiwari | November 2, 2024 4:08 PM
an image

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर अब पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. 2 अक्टूबर को जन सुराज की स्थापना करने के बाद उन्होंने सूबे में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में प्रत्याशियों को उतारा और अब उनके लिए जमकर प्रचार भी कर रहे हैं. प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बताया कि किसी भी राजनीतिक दल को अपनी रणनीति से चुनाव जीतवाने के लिए कितना पैसा फीस के तौर पर लेते हैं. 

प्रशांत किशोर के पास कहां से आता है पैसा किया खुलासा

एक जनसभा को संबोधित करते हुए किशोर ने कहा कि आजकल मुसलमानों के दिमाग में यह भरा जा रहा है कि प्रशांत किशोर भाजपा की बी टीम है. उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा कहां से आता है? मैं बता दूं कि मैं पेशे से एक चुनावी रणनीतिकार रहा हूं और किसी भी राजनीतिक दल या नेता को सलाह देने या अपनी रणनीति से चुनाव जीतवाने के लिए कम से कम 100 करोड़ रुपये फीस लेता हूं. 

चुनाव जीतवाने के लिए लेता हूं 1 अरब- प्रशांत

प्रशांत किशोर ने जनसभा के दौरान कहा कि  एक राज्य में होने वाले चुनाव में जब मैं किसी नेता या पार्टी को चुनावी सलाह देता हूं तो मेरी फीस 1 अरब होती है. मैंने 10 राज्यों में सरकार बनाने में मदद की है तो क्या मेरे पास टेंट और छतरियां लगाने का पैसा नहीं होगा, हमको इतना कमजोर समझ रहे हैं. पिछले 2 साल से मैं सिर्फ एक चुनावी सलाह से अपने अब तक के चुनावी अभियान का खर्च उठा रहा हूं.

लालटेन वालों से कभी पूछा उनके पास… किशोर 

बेलागंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोरी ने कहा कि राजद पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप जितने लोग बैठे हो, लालटेन को वोट देते हो. कभी नहीं पूछते कि लालटेन और राजद के पास पैसा कहां से आता है? आपके हक का पैसा ये मारकर ले जाते हैं और आप उन्हें ही वोट देते हैं. हमने भाजपा को बंगाल में 77 पर रोका तो हम भाजपा के बी टीम हो गए.

इसे भी पढ़ें : Bihar Weather : कंबल-स्वेटर अभी निकालना जाइए भूल, नवंबर के आखिर में मौसम होगा कूल, दिसंबर से कहर बरपाएगी सर्दी

Exit mobile version