10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी है झांकी, असली खेल है बाकी, जानिए राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कैसे बदलेगी बिहार की तकदीर

Bihar: नालंदा के राजगीर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को बनाने के लिए बिहार सरकार ने पूरे 851 करोड़ रुपये खर्च किया है. इस खेल परिसर में इंडोर और आउटडोर दोनों मिलाकर एक समय में 25 गेम खेले जा सकेंगे.

बिहार का नालंदा अपने खूबसूरत पहाड़ों, ग्लास ब्रिज, नालंदा के अवशेषों के लिए तो पहले ही पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. लेकिन सूबे की नीतीश सरकार ने इस खूबसूत शहर को सजाने में किसी भी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ा है. बेहतरीन सड़के साफ सफाई के साथ ही इस शहर में बन रहा  राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स न सिर्फ नालंदा बल्कि पूरे बिहार की तकदीर बदलने जा रहा है और यह बात हम नहीं बल्कि सभी लोग कह रहे हैं. सूबे का पहला इंटरनेशल स्तार के क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही नीतीश सरकार यहां वर्ल्ड स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भी बना रही है. जो की करीब-करीब बनकर तैयार होने के साथ ही एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार है. यहां आगामी 11 नवंबर से 6 देशों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. 

11 2
हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी है झांकी, असली खेल है बाकी, जानिए राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कैसे बदलेगी बिहार की तकदीर 3

राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जा सकेंगे 25 खेल

नालंदा के राजगीर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को बनाने के लिए बिहार सरकार ने पूरे 851 करोड़ रुपये खर्च किया है. इस खेल परिसर में इंडोर और आउटडोर दोनों मिलाकर एक समय में 25 गेम खेले जा सकेंगे. यहां पर कुश्ती, कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, शूटिंग, तैराकी समेत कई तरह के खेलों के खेलने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही यहां से ओलंपिक के लिए भी खिलाड़ी तैयार किये जाने की संभावना है. 

13 4
हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी है झांकी, असली खेल है बाकी, जानिए राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कैसे बदलेगी बिहार की तकदीर 4

राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बदलेगा बिहार की तकदीर

बिहार के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जिस दिन अपनी पूरी क्षमता के साथ खुल गया उस दिन न सिर्फ यह बिहार के लिए बल्कि बगल के राज्यों के खिलाड़ियों के लिए भी किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा. यहां के क्रिकेट स्टेडियम में जैसी ही इंटरनेशनल और नेशनल मैच होने लगेंगे लोग मैच देखने के लिए नालंदा का रूख करेंगे, जिससे बिहार की अर्थव्यवस्था में एक बेहतरीन बदलाव देखने के लिए मिलेगा. 

आसान है नालंदा पहुंचना

बता दें कि स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के लिए नालंदा बिहार का सबसे मुफ़ीद लोकेशन है. इसके पीछे कारण है कि यह बिहार के दो प्रमुख एयरपोर्ट पटना और गया से 100 किलोमीटर के दायरे में है. इसके साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के पास में किसी भी तरह की कोई बहुत बड़ी बिल्डींग और बाजार न होने के कारण यहां ट्रैफिक के साथ ही पर्यावरण को भी लेकर किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें: CM नीतीश ने बदल दी बिहार के खेल की तस्वीर,अब क्रिकेट मैच देखने के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली-मुंबई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें