9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा से जुड़े हर सवाल का यहां मिलेगा जवाब, जानें परीक्षा हॉल में कैसे करें टाइम मैनेज

बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा से जुड़े हर सवाल का जवाब यहां मिलेगा. डॉ रंजीत कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों के मन में उठने वाले सवालों का जवाब दिया. साथ ही उन्होंने सफलता के लिए कुछ टिप्स भी दिये. अगर आप शिक्षक नियुक्ति भर्ती परीक्षा 2023 में शामिले होने वाले हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें-

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार में प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्कूल में 1.70 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 24 से 26 अगस्त तक होने वाली परीक्षा की तैयारी में छह लाख से अधिक अभ्यर्थी लगे हैं. अभ्यर्थियों की भीड़ के कारण कइयों ने तैयारी में पूरी ऊर्जा लगा दी है, तो कुछ ने अभी से हिम्मत भी छोड़ दी है. सफलता के लिए पारामीटर क्या हो और अभ्यर्थी किस तरह तैयारी करें, इस पर प्रभात खबर हर हफ्ते पाठशाला प्लेटफॉर्म के जरिये एक्सपर्ट का सुझाव प्रकाशित कर रहा है. इस बार बिहार प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक रह चुके और वर्तमान में गुजरात में प्रतिनियुक्त वरिष्ठ आइएएस डॉ रंजीत कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों के मन में उठने वाले सवालों का जवाब दिया. साथ ही उन्होंने सफलता के लिए कुछ टिप्स भी दिये. उन्होंने अभ्यर्थियों को सुझाव दिया कि परीक्षा को ध्यान में रखकर अब प्रैक्टिस शुरू कर दें. नये टॉपिक और मोटी किताबों को पढ़ने से बचने का भी सुझाव दिया. प्रस्तुत है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश–

सवाल- परीक्षा में कम दिन बचे हैं, ऐसे में अभ्यर्थी किस तरह से तैयारी करें?

डॉ रंजीत- अब नयी कोई बुक न लें, न ही कोई नोट तैयार करें. रोज एक प्रैक्टिस सेट बनाएं. रिवीजन पर फोकस करें. इसके लिए आठ से 10 घंटे निर्धारित कर लें. इसके बाद बचे समय में कोई नयी चीज पढ़ें. डिस्कशन या ग्रुप डिस्कशन भी न करें. सोशल मीडिया से भी कुछ दिनों के लिए दूरी बना लें. सबसे जरूरी पढ़ाई के साथ ही अपनी सेहत का भी ध्यान रखें.

सवाल- रिवीजन के दौरान अभ्यर्थी किस टॉपिक पर ज्यादा फोकस रखें?

डॉ रंजीत- परीक्षा में मैथ, रिजनिंग, साइंस, जियोग्राफी व करेंट अफेयर्स से सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षा में लीड लेना है कि मैथ और करेंट अफेयर्स पर ज्यादा ध्यान देना होगा. इसके अलावा हिस्ट्री में 1905 से 1947 के बीच के घटनाक्रम पढ़ लें. साइंस में ह्यूमन बॉडीज, भूगोल में इंडियन जियोग्राफी से जुड़े सेक्शन और करेंट अफेयर्स में बिहार एजुकेशन और इकोनॉमिकल सर्वे के पार्ट्स ठीक से तैयार करें.

सवाल- करेंट अफेयर्स और भाषा के सेक्शन में किस तरह के प्रश्न पूछे जायेंगे?

डॉ रंजीत- करेंट अफेयर्स से 10 से 15 प्रश्न पूछे जायेंगे. इंडिया और बिहार के बजट के साथ ही संसद भवन के उद्घाटन और चंद्रयान से जुड़े प्रश्न भी होंगे. इसी तरह भाषा में दो पार्ट्स होंगे. एक इंगलिश में 25 अंक के सवाल होंगे, जिसमें एनोनिम, सिनोनिम व कंप्रीहेंशन से 10-12 अंक के सवाल मिल जायेंगे. दूसरा हिस्सा 75 अंक का होगा, जिसमें हिंदी, उर्दू या बंगाली के प्रश्न होंगे. हिंदी में ग्रामर, मुहावरे, लोकोक्तियां, संज्ञा-सर्वनाम आदि से सवाल रहेंगे.

सवाल- निगेटिव मार्किंग से बचने के लिए क्या करें?

डॉ रंजीत- परीक्षा से पहले खुद को पूरी तरह से ठीक रखें. किसी तरह का मानसिक तनाव न लें. परीक्षा भवन में भी किसी तरह का कंफ्यूजन न रखें. किसी प्रश्न पर संदेह हो, तो छंटनी करके उसका उत्तर निकालने का प्रयास करें. यह तय कर लें कि जो सबसे कठिन 5-10 प्रश्न होंगे, उसे नहीं टच करेंगे. इसके अलावा जिस पर थोड़ा संदेह हो, उसको हल कर दें.

सवाल- परीक्षा भवन में टाइम मैनेजमेंट किस तरह करें?

डॉ रंजीत- दो घंटे यानि 120 मिनट में 120 प्रश्नों के उत्तर देने हैं. एक प्रश्न के लिए एक मिनट है. अभ्यर्थी तय कर लें कि एक प्रश्न 45 सेकेंड में हल करने हैं. पहले राउंड में जो भी आसान सवाल हों, उसे हल कर दें. 50 से अधिक सवालों को पहले राउंड में हल कर दिये, तो कॉन्फिडेंस आ जायेगा. दूसरे राउंड में जब कठिन सवालों का उत्तर देंगे, तो आसानी रहेगी. जिस सेक्शन के सवाल सबसे आसान लगे, परीक्षा में उसी से शुरुआत करें.

यह दिये टिप्स

  • परीक्षा नजदीक आने पर फोकस कम होने लगता है, यह गलती न करें और परीक्षा के दिन तक पूरी ऊर्जा से तैयारी करें

  • कोई टॉपिक याद नहीं हो रहा है तो उसे लिखकर स्टडी रूम में चिपका लें और बार-बार देखते रहें

  • किसी भी परीक्षा की तैयारी पंचवर्षीय मानकर न करें. मान लें कि यह अंतिम मौका है और किसी तरह सफल होना है

  • छात्र जीवन में अनुशासन जरूरी है. शिक्षक बनने के बाद परिश्रम और अनुशासन से आइएएस भी बन सकते हैं

  • पढ़ाई को बोझ न मानें. इसे पूरी तरह इंज्वॉय करते हुए आगे बढ़ेंगे तो कोई भी परीक्षा मुश्किल नहीं लगेगी

  • सपने सभी देखते हैं, लेकिन उसे हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम और एकाग्रता की जरूरत होती है

Also Read: न कोचिंग न क्लास… फिर भी इस गांव को कहा जाता है IAS, IPS अफसरों की फैक्ट्री, जानिए क्यों?
Also Read: How To: भारत में वकील कैसे बनें? एक सफल वकील बनने के लिए जानें सही गाइडलाइन
Also Read: How to: कैसे बने Air Hostess? क्या है फिजिकल क्राइटेरिया, पढ़ाई से लेकर सैलरी तक की जानें डिटेल
Also Read: BPSC Bihar Teacher Admit Card 2023: एडमिट कार्ड आज bpsc.bih.nic.in पर होगा जारी, इस डेट से पहले कर लें डाउनलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें