Loading election data...

बिहार शिक्षक नियुक्ति 2023 की कैसे करें तैयारी? IAS ने परीक्षार्थियों के हर सवाल का दिया जवाब- देखें Video

BPSC Bihar Teacher 2023 के अभ्यर्थी किस तरह तैयारी करें, इसे लेकर प्रभात खबर ने आइएएस डॉ रंजीत कुमार सिंह से इस बारे में पूछताछ की. ताकी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आखिरी समय में चूक न जाएं. उन्होंने परीक्षा सिलेबस से लेकर परीक्षा पैटर्न और टाइम मैनेजमेंट को लेकर भी बातचीत की.

By Bimla Kumari | August 15, 2023 4:01 AM

बिहार शिक्षक नियुक्ति 2023 की तैयारी कैसे करें_ IAS डॉ. रणजीत कुमार सिंह से जानें हर सवाल का जवाब

बिहार में प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्कूल में 1.70 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 24 से 26 अगस्त तक होने वाली परीक्षा की तैयारी में छह लाख से अधिक अभ्यर्थी लगे हैं. अभ्यर्थियों की भीड़ के कारण कइयों ने तैयारी में पूरी ऊर्जा लगा दी है, तो कुछ ने अभी से हिम्मत भी छोड़ दी है. सफलता के लिए पारामीटर क्या हो और अभ्यर्थी किस तरह तैयारी करें, इस पर प्रभात खबर हर हफ्ते पाठशाला प्लेटफॉर्म के जरिये एक्सपर्ट का सुझाव प्रकाशित कर रहा है. इस बार बिहार प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक रह चुके और वर्तमान में गुजरात में प्रतिनियुक्त वरिष्ठ आइएएस डॉ रंजीत कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों के मन में उठने वाले सवालों का जवाब दिया. साथ ही उन्होंने सफलता के लिए कुछ टिप्स भी दिये. उन्होंने अभ्यर्थियों को सुझाव दिया कि परीक्षा को ध्यान में रखकर अब प्रैक्टिस शुरू कर दें. नये टॉपिक और मोटी किताबों को पढ़ने से बचने का भी सुझाव दिया. वीडियो में देखें और फॉलो करें-

Next Article

Exit mobile version