22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में उमड़ रही यात्रियों की भारी भीड़, टिकट दलालों पर पुलिस की पैनी नजर

Bihar: पर्व समाप्ति के बाद बरौनी स्टेशन के प्लेटफार्म पर परदेश लौटने वाले लोगों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है.

आस्था का महापर्व छठ पूजा समाप्त होते ही महानगर सहित विभिन्न राज्यों में काम करने वाले लोग घर से परदेश की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या कम होते नहीं दिख रही है. खासकर बरौनी जंक्शन पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन यात्री दिल्ली, मुंबई, कलकता, मद्रास सहित अन्य प्रदेश की ओर जाने वाले ट्रेन में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं दर्जनों ट्रेन के लेट होने के कारण बरौनी जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म पर रेलयात्री अपने समान व परिजन के साथ परेशान दिखते हैं. वहीं पर्व के बाद लंबी दूरी तक जाने वाली तमाम ट्रेनें जहां फुल है, तो कई में नो रूम की समस्या बनी हुई है. 

रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन

ट्रेनें फुल होने से यात्रियों की मुश्किलें काफी बढ़ी हुई है. शनिवार को पर्व समाप्ति के बाद बरौनी स्टेशन के प्लेटफार्म पर परदेश लौटने वाले लोगों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है. लोग जैसे तैसे ट्रेन में साधारण से आरक्षित बोगी तक सवार हो रहे हैं. बेगूसराय व आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग नौकरी, पढ़ाई या और अन्य किसी कारण से दूसरे प्रदेशों में रहते हैं. यही कारण है कि बाहर रहने वाले ऐसे लोग बड़ी संख्या में छठ में घर आते है. ऐसे में घर से परदेश जाने की इच्छा रखने वाले लोग अब रिजर्वेशन विंडो से लेकर ट्रेन टिकट बुक करने वाले एजेंटों के यहां धक्के खा रहे हैं. हलांकि पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय द्वारा क्षेत्राधिकार से दर्जनभर से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

टिकट एजेंट हो रहे हैं मालामाल व यात्री परेशान

परदेश लौटने के लिए पूर्व से ही तीन माह पहले रेलवे का टिकट रिज़र्व करा लेने वाले लोगों की राह तो आसान है लेकिन जिन लोगों का रेलवे टिकट वेटिंग चल रहा है या रिजर्वेशन कराते समय ””नो रूम”” का मैसेज आ रहा है वे लोग ज्यादा परेशान हैं. ऐसे लोग दलालों या एजेंटों को भारी कमीशन देकर टिकट बनवाने को बाध्य हैं ताकि वह किसी तरह तत्काल सुविधा या किसी अन्य तरीके से रिजर्वेशन टिकट लेकर परदेश जा सकें. रेलवे के बड़े-बड़े दावों के बावजूद आज भी रिजर्वेशन काउंटरों से लोग निराश होकर वापस लौटने को मजबूर हैं. वहीं रेल प्रशासन के द्वारा यात्री सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था के साथ कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. ताकि रेल यात्री सुविधाजनक रेल यात्रा कर सकें. और रेल विभाग लगातार यात्री सुविधा की समीक्षा भी कर रही है.

बरौनी-बंगलेरु एक्सप्रेस ट्रेन 31 घंटे लेट   

बरौनी जंक्शन पर शनिवार को विभिन्न ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्री खासे परेशान दिखे. जानकारों के मुताबिक ट्रेन संख्या 05573 सहरसा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटा लेट, ट्रेन संख्या 04195 आगरा फारबिसगंज साढ़े तीन घंटा लेट, ट्रेन संख्या 02563 बरौनी न्यू दिल्ली एक्सप्रेस साढ़े चार घंटा लेट, ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पांच घंटा लेट, ट्रेन संख्या 04048 आनंदबिहार कटिहार एक्सप्रेस तीन घंटा विलंब, ट्रेन संख्या 05577सहरसा आनंदबिहार 24 घंटा विलंब, ट्रेन संख्या 05634 गोरखपुर नारंगी एक्सप्रेस 13 घंटा विलंब, ट्रेन संख्या 06564 बरौनी बंगलुरु एक्सप्रेस 31घंटा विलंब, ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस साढ़े चार घंटा विलंब, ट्रेन संख्या 02564 न्यू दिल्ली बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन चार घंटा विलंब एवं ट्रेन संख्या 15280 आनंदबिहार सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटा विलंब से चल रही है. 

ट्रेनों में नहीं मिल पा रहा कंफर्म टिकट

ट्रेन लेट के साथ परदेश लौटने वाले लोगों की भीड़ बढ़ने से ट्रेनों में मांग के अनुरूप रिजर्वेशन टिकट मिलना कठिन बना हुआ है. फिलवक्त अप साइड की  सुपरफास्ट ट्रेनों में सीट मिलना लोगों के लिए परेशानी का सबब है. वहीं राजधानी एक्सप्रेस, बागमती एक्सप्रेस, गौहाटी दादर एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस व मिथिला एक्सप्रेस सहित अन्य स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है.

तत्काल टिकट के सिवाय फिलहाल कोई उपाय नहीं

छठ महापर्व समापन के बाद दूर की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए परदेश लौटने का एकमात्र विकल्प तत्काल टिकट है. वहीं तत्काल टिकट काउंटर पर देर रात से ही लंबी कतार लगी रहती है. हलांकि रेल पुलिस टिकट दलाल पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह टिकट काउंटर सहित प्लेटफार्म व पूरे रेल परिसर में मुस्तैद है. रेल पुलिस की सक्रियता के कारण जरूरतमंद यात्रियों को तत्काल टिकट मिल पा रहा है. लेकिन लंबी लाइन होने के कारण एक दो यात्रियों को छोड़ अन्य यात्रियों को निराशा ही हाथ लग रही है. वहीं रेल विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस पूरि तरह मुस्तैद हैं.

इसे भी पढ़ें: Siwan: भाई की मौत के पांच दिन बाद हुई बहन की शादी, मां की चीत्कार सुन कांपा लोगों का कलेजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें