बिहार: YouTube पर वीडियो बनाने का झांसा देकर फंसाता था महिलाओं को, छह मानव तस्कर गिरफ्तार

एक युवती को यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाने के नाम पर गिरोह ने अपने चंगुल में फंसा लिया था. इसके बाद एक व्यक्ति ने उससे जबरन शादी कर ली और उसे अपने साथ ले जाने लगा तो युवती शोर मचाने लगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2023 12:35 AM
an image

बक्सर. इटाढ़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मानव तस्कर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने मानव तस्करी के छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं, उनके चंगुल से युवती को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

यूट्यूब वीडियो बनाने का दिया था झांसा

बताया जा रहा है कि इटाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती को यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाने के नाम पर गिरोह ने अपने चंगुल में फंसा लिया था. इसके बाद एक व्यक्ति ने उससे जबरन शादी कर ली और उसे अपने साथ ले जाने लगा तो युवती शोर मचाने लगी. इसके बाद युवती की मां ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर पकड़ी गांव के नजदीक राजस्थान नंबर की एक बोलेरो को जब्त किया, जिसमें से युवती को बरामद कर लिया गया है.

राजस्थान के रहने वाले हैं चार आरोपित

पुलिस ने गिरोह के पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि सिकरौल के एक व्यक्ति ने पैसा लेकर युवती को बेचा है. आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के एक अन्य सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये आरोपितों में से चार राजस्थान, एक सिकरौल थाना क्षेत्र और एक यूपी के बलिया जिला का रहनेवाला है.

Also Read: बिहार: शॉपिंग में लकी ड्रॉ जीतने का दिया झांसा, फिर नीट की तैयारी कर रही दो छात्राओं से ठग लिए 1.79 लाख रुपये

अन्य सदस्यों की गिरफ़्तारी के लिए हो रही छापेमारी

घटना के संबंध में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह गिरोह युवतियों को झांसे में लेकर दूसरे राज्यों में बेच देता था.

Exit mobile version