पटना: बच्चेदानी का दो बार किया ऑपरेशन, दूसरी बार तबीयत बिगड़ने से मौत, पति ने किडनी निकालने का लगाया आरोप
पति ने डॉक्टर पर पत्नी की किडनी निकालने का आरोप लगाते हुए कहा कि महज आठ हजार रुपये लेकर डॉक्टर उसकी पत्नी का सात दिनों से इलाज कर रहे थे. इस दौरान डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को ब्लड भी चढ़ाया, जिसके पैसे नहीं लिये गये.
पटना. इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद पति ने किडनी निकाल लेने का आरोप लगाया है. इस संबंध में महिला के पति ने कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. मृत महिला की पहचान 35 वर्षीया नीतू देवी के रूप में हुई है. वह नवादा के ओहरी की रहने वाली थी. बताया गया कि महिला की बच्चेदानी का दो बार ऑपरेशन किया था. दूसरी बार के बाद उसकी हालत खराब हुई, तो उसे कंकड़बाग के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मृत महिला के पति ने आरोप लगाते हुए डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है.
सात अप्रैल को नीतू देवी के पेट में उठा था दर्द
बताया जाता है कि सात अप्रैल को नीतू देवी के पेट मे दर्द होने पर परिजन उसे पटना स्थित शेखपुरा के सामस इलाके के एक डॉक्टर के क्लीनिक पहुंचे. नीतू के पति रंजीत ने बताया कि उसका ऑपरेशन क्लीनिक पर ही किया गया था. वहीं, ऑपरेशन के बाद जब नीतू की तबीयत बिगड़ने लगी, तो आनन-फानन में उस डॉक्टर ने नीतू को अपने नौबतपुर वाले क्लीनिक में शिफ्ट कर दिया. इसके बावजूद जब उसकी तबीयत नहीं सुधरी, तो डॉक्टर उसे सीधे लेकर पटना के बोरिंग रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां के डॉक्टरों ने एक बार फिर नीतू का ऑपरेशन किया.
आठ हजार रुपये लेकर सात दिनों से डॉक्टर कर रहा था इलाज
पति ने डॉक्टर पर पत्नी की किडनी निकालने का आरोप लगाते हुए कहा कि महज आठ हजार रुपये लेकर डॉक्टर उसकी पत्नी का सात दिनों से इलाज कर रहे थे. इस दौरान डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को ब्लड भी चढ़ाया, जिसके पैसे नहीं लिये गये. दूसरे ऑपरेशन के बाद नीतू की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो आनन-फानन में डॉक्टर ने अपने कंपाउंडर के साथ खुद की गाड़ी पर लादकर उसे कंकड़बाग स्थित एक हॉस्पिटल पहुंचाया. गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गयी.
Also Read: बिहार सरकार ने मुफ्त कैंसर दवाओं के लिए उपलब्ध करा दी है राशि, फिर भी नहीं मिल रही दवा, जानें कारण
लिखित शिकायत की गयी, जांच के बाद कार्रवाई
कंकड़बाग एसआइ मुकेश ने बताया है कि महिला के परिजनों द्वारा उसके अंग निकाले जाने की लिखित शिकायत की गयी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए मामले की जांच की जा रही है.