Jehanabad : पत्नी से खफा पति ने कामवाली बाई से रचाई शादी
Jehanabad : जहानाबाद जिले की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर काम करने वाली महिला से शादी रचा लिए जाने का आरोप लगाया है.
जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ा अस्पताल लोक नगर के रहने वाले एक महिला ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं अपने पति पर काम करने वाली महिला से शादी रचा लिए जाने का आरोप लगाया है.
2020 में हुई थी शादी
इस संदर्भ में विवाहित सीमा कुमारी ने पुलिस को दिये शिकायत में कहां है कि उनकी शादी चार वर्ष पूर्व वर्ष 2020 में औरंगाबाद जिले के कृष्णा नगर मुहल्ले के रहने वाले मधुसूदन प्रसाद के पुत्र कुंदन कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से किया गया था. महिला ने पुलिस को बताया है कि उनके पति रेलवे में अपर डिविजनल क्लर्क के पद पर यूपी के झांसी में काम करते थे. शादी के बाद दूसरे दिन मेरे पति मुझको झांसी लेकर चले गये. दोनों पति-पत्नी करीब आठ महीने तक राजी-खुशी दांपत्य जीवन गुजारे.
लगातार प्रताड़ित कर रहे थे ससुराल के लोग
इसी बीच पत्नी के गर्भवती होने पर विवाहिता अपने ससुराल औरंगाबाद के कृष्णनगर आयी जहां पर कुछ दिनों के बाद एक पुत्र को जन्म दिया. बच्चा होने के एक मां-बाप से सास, ससुर, भसुर समेत परिवार के कई लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. इसी क्रम में भसुर गुंजन कुमार ने ससुर के इशारे पर मेरे शरीर पर गर्म पानी फेंक दिया था, जिससे मेरा शरीर जल गया था. सास मीरा देवी, ससुर मधुसूदन प्रसाद एवं चंदन कुमार मिलकर मुझे बराबर मारपीट किया करते थे एवं जान मारने की धमकी देते हुए हमेशा प्रताड़ित करने लगे.
इसे भी पढ़ें : बिहार को जल्द मिलने जा रही इकोनॉमिक कॉरिडोर की सौगात, बदल जाएगी राज्य की तकदीर
घर के बाहर के लोगों ने बचाया
इस क्रम में भसुर एक दिन सीढ़ी से धक्का दे दिया जिससे मैं बुरी तरह जख्मी हो गया. ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किये जाने के बाद रोते-बिलखते जब घर से बाहर आया तो आसपास के लोगों ने मुझे बचाया और इस बात की जानकारी मेरी मां एवं बहन को दी गयी. इसके बाद मां एवं बहन औरंगाबाद गयी, तो बहन के साथ भी मारपीट किया. इसके बाद मैं ससुराल छोड़कर जहानाबाद स्थित लोक नगर आकर अपने विधवा मां के साथ पुत्र को लेकर रह रही हूं.
जान से मारने की धमकी देता है पति
विवाहिता का आरोप है कि मायके में रहने के क्रम में मेरा पति मोबाइल के माध्यम से बराबर गाली-गलौज एवं जान मरवाने की धमकी देता रहता है. शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि पति वर्तमान में अपर डिविजनल क्लर्क के पद पर न्यू दिल्ली में नौकरी करता है जो काम करने वाली दाई से दूसरी शादी रचा ली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.