17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: पत्नी की गुमशुदगी का केस दर्ज कराने वाला पति ही निकला हत्यारा, नार्को और DNA टेस्ट के बाद खुला राज

Bihar Crime News: पटना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. जब पुलिस मामले की जांच में जुटी तो दंग करने वाले खुलासे हुए. पति ही अपनी पत्नी का हत्यारा निकला. इसका खुलासा नार्को और DNA टेस्ट के बाद हुआ.

Bihar Crime News: पटना में एक गुमशुदगी मामले की जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाली हकीकत हाथ लगी. जिस पति अपनी पत्नी के लापता होने का मामला दर्ज कराया था. वहीं पति अपनी पत्नी का हत्यारा निकला. इस केस की जांच में DNA टेस्ट रिपोर्ट की मदद ली गयी. जांच में यह बात सामने आयी हैकि अवैध संबंध का शक होने पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और शव को छिपा दिया था.

नार्को टेस्ट और डीएनए टेस्ट से हुई जांच 

एयरपोर्ट थाने के मुरलीचक का रहने वाला पति धीरज कुमार ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी का मामला छह फरवरी, 2022 को दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस के 22 माह के अनुसंधान के बाद पति ही पत्नी का हत्यारा निकल गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. जांच के क्रम में ही गुमशुदगी का मामला हत्या की आइपीसी की धारा में परिवर्तित कर दिया गया. हालांकि, पत्नी का शव बरामद नहीं किया जा सका है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने नार्को टेस्ट, डीएनए टेस्ट के साथ मोबाइल नंबर की सीडीआर की गहनता से जांच की. इसके बाद पुलिस अंतिम निष्कर्ष तक पहुंची. धीरज काफी संपत्ति का मालिक है और मकान को किराये पर देकर प्रतिमाह लाखों कमाता था. उसकी शादी बिहटा हुई थी. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष विनोद पीटर ने बताया कि पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जांच में यह बात सामने आयी हैकि अवैध संबंध का शक होने पर उसने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और शव को छिपा दिया था.

पति के मित्र का कराया गया था नार्को टेस्ट

बताया जाता हैकि धीरज ने छह फरवरी, 2022 को एयरपोर्ट थाना पुलिस को दिये गये बयान में बताया कि उसकी पत्नी तीन फरवरी, 2022 को घर से चली गयी है. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद विवाहिता के पिता ने पुलिस पर जांच करने का दबाव बनाया और कहा कि बेटी की हत्या की गयी है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी का कमरा और कार धुली हुई थी. साथ ही यह भी बताया कि बेटे और अपनी मां को भी किसी गुप्त जगह पर उसने भिजवा दिया है. इसके बाद पुलिस को शक हुआ और अनुसंधान शुरू किया. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि विवाहिता धीरज के एक मित्र से लगातार बात करती थी. इससे दोनों में विवाद होता रहता था. इसके बाद पुलिस ने धीरज के मित्र का नार्को टेस्ट कराया, लेकिन कोई विशेष जानकारी हाथ नहीं लगी.

Also Read: बिहार के बेगूसराय में शराब तस्करों ने दारोगा की ले ली जान, जांच के लिए रोका तो कार से रौंदकर मार डाला
पलगं के नीचे लगी ईंट में मिला था पत्नी का खून, डीएनए जांच में पुष्टि

इसके बाद पुलिस ने धीरज के बेडरूम की एफएसएल से जांच करायी. इस दौरान पलंग के नीचे रखी ईंट से खून का नमूना मिल गया. उसकी जांच करायी गयी, तो पता चला कि वह नॉर्मल ब्लड है, माहवारी का नहीं है. इसके बाद उसका विवाहिता के माता-पिता के खून से डीएनए टेस्ट के माध्यम से मिलान कराया गया, जिसमें यह पुष्टि हुई खून विवाहिता का ही है. इसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि विवाहिता के किसी तरह की घटना हुई थी और खून भी गिरा था. इसके बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि धीरज ने ही पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया है.

सीसीटीवी फुटेज में कार में जाते दिखा था पति

इसी बीच पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की, तो पता चला कि तीन फरवरी को धीरज सुबह में ही कार से निकला था. यह इस बात को इंगित कर रहा था कि पत्नी को भी वह साथ ले गया था. इसके बाद वापस लाने के बाद उसने कार धुलवा दी थी. कई तरह के साक्ष्य मिलने व कई सवालों के जवाब नहीं देने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें