बक्सर. बिहार के बक्सर जिले में मंगलवार को कोर्ट परिसर के बाहर अपरा-तफरी मच गई. तीन लोगों ने मिलकर एक महिला को जमकर पिटाई कर दी. बाद में पता चला कि पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकों लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. दोनों मंगलवार को कोर्ट में पेशी के लिये पहुंचे थे. कोर्ट में पेशी के लिए गयी महिला के साथ उसके पति समेत दो युवकों ने मारपीट की. वहीं घटना पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़कर नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. जहां पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार बगेन की रहनेवाली महिला को मामला कुटुंब न्यायालय में चल रहा है. जहां उसका पति मिथिलेश ठाकुर कोर्ट में पेशी के लिए आया था. कोर्ट में पेशी के बाद जब महिला अपने घर जाने के लिए बाहर निकली तभी उसका पति मिथिलेश ठाकुर और कृष्णा ठाकुर ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. महिला को पिटता देख स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने दोनों को नगर थाने की पुलिस को सूचना देकर सौंप दिया. जहां पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. वहीं महिला के बयान पर दोनों के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया. नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
पिकअप चालक से मारपीट कर छीन लिये 30 हजार रुपये
बक्सर के नगर थाना क्षेत्र के महाराजा पेट्रोल पंप के समीप एक पिकअप चालक से मारपीट कर 30 हजार रुपये छीनने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं मारपीट में पिकअप चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जहां उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. जख्मी खलासी मोहल्ले का रहनेवाला मो हसन बताया जाता है. बताया जाता है कि 16 मार्च को मो हसन कुमार अपना पिकअप लेकर महाराजा पेट्रोल पंप पर खड़ा था. इसी बीच चरित्रवन के रहनेवाले बच्चा कुमार पहुंचे. बच्चे को देखते ही पिकअप चालक ने अपने बकाये पैसे की मांग की. इस बात पर बच्चा कुमार भड़क गये और फोन कर सात युवकों को बुला लिया.
इसके बाद सभी युवकों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद सभी लोगों ने उसके पॉकेट में रखे 30 हजार रुपये निकाल लिये. इसमें पिकअप चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया और जख्मी चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने युवक का इलाज कर घर भेज दिया. वहीं पीड़ित युवक के बयान पर बच्चा कुमार समेत सात अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया. जहां पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.