जमुई में पति की सनक, पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर हुआ फरार, इलाज के दौरान हुई मौत

सदर थाना क्षेत्र के आमीन गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई. मृतका की पहचान आमीन गांव निवासी ईश्वर साव की पत्नी मुन्नी देवी के रूप में की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2022 6:19 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के आमीन गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई. मृतका की पहचान आमीन गांव निवासी ईश्वर साव की पत्नी मुन्नी देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद मुन्नी देवी के परिजनों ने उसके पति ईश्वर साव तथा उसके सास-ससुर पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है.

6 साल पहले हुई थी शादी

मृतक मुन्नी देवी की बहन ने बताया कि 6 साल पहले उसकी शादी आमीन गांव निवासी ईश्वर साव के साथ हुई थी. जिसके बाद उसके सास-ससुर, ननद तथा परिवार के अन्य लोगों के साथ लगातार उसका विवाद चलता रहता था. 5 वर्ष पूर्व भी उन लोगों ने मुन्नी देवी पर तलवार से हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी तथा उसे काफी इलाज के बाद बचाया जा सका था. इसके बावजूद उन लोगों का अत्याचार कम नहीं हुआ तथा लगातार उसे प्रताड़ित किया जाता रहता था.

मुन्नी देवी के सिर पर कई बार वार किया गया

उसने बताया कि कुछ महीने पहले मुन्नी के ससुर ने उसका घर बेच दिया और सब सपरिवार कोलकाता चले गए. मुन्नी देवी ने खरीददार से मिन्नतें की और उसी घर में रहने के लिए कुछ महीनों का समय मांगा. इसके बाद वह अपने पति के साथ अकेली आमीन स्थित अपने घर में रह रही थी. सोमवार को हुई घटना के तत्कालिक कारणों का तो पता नहीं चल सका है, लेकिन ग्रामीण सूत्रों की माने तो मुन्नी देवी के पति ने पहले उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान उसने धारदार हथियार से मुन्नी देवी के सर पर कई बार वार किया. जिससे वह घायल हो गई और लहूलुहान होकर वहीं गिर गई. इसके बाद उसका पति मौके से फरार हो गया.

पुलिस मामले में छानबीन में जुटी

किसी ग्रामीण के द्वारा डायल 112 पर फोन कर इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायल अवस्था में मुन्नी देवी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा था तथा उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों को उसके सूचना दी गई है. बताते चले कि अभी एक दिन पहले ही जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में एक सनकी पुत्र के द्वारा अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसके बात लगातार दूसरे दिन जिले में रिश्तो में कत्ल किया दूसरी वारदात सामने आई है. फिलहाल पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई है और पुलिस मामले में छानबीन में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version