16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में तलवार से पत्नी के हाथ का पंजा काटकर अलग किया, औरंगाबाद में सनकी पति की हैरान करने वाली करतूत

बिहार के औरंगाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी का हाथ तलवार से काट डाला. आपसी विवाद में उसने पत्नी पर जानलेवा हमले किए और फरार हो गया.

बिहार के औरंगाबाद में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी के हाथ पर तलवार से वार कर दिया. इस हमले में पत्नी के हाथ का पंजा ही कटकर अलग हो गया. पंजा जमीन पर जा गिरा और उसके बाद भी बेरहम पति का हमला नहीं थमा. वो लगातार अपनी पत्नी पर हमला करता रही रहा. घटना के बाद वह मौके पर से फरार हो गया. वहीं महिला को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

औरंगाबाद में सनकी पति ने पत्नी पर तलवार से हमला किया

औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 जंगी मोहल्ला में गुरुवार की रात घरेलू विवाद में सनकी पति ने तलवार से हमला कर पत्नी का हाथ काट दिया. पति के इस हमले में महिला की हथेली कटकर जमीन पर गिर गयी. लेकिन उसके सनकी पति का दिल तब भी नहीं पिघला. उसके सर पर मानो खून सवार था. उसने पत्नी के हाथ का पंजा काटने के बाद भी तबतक उसपर हमला करता रहा जबतक उसकी पत्नी गंभीर रूप से गंभीर जख्मी नहीं हुई. इसके बाद पत्‍नी को वह घसीटते हुए घर के बाहर ले गया और वहां से फरार हो गया.

ALSO READ: तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में अब 6 महीने नाव ही सहारा, जान जोखिम में डालकर लोग जा रहे पटना-हाजीपुर

जख्मी पत्नी को किया गया रेफर

घटना देखकर पड़ोसी घबराए और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्‍थल पर पहुंची और गंभीर अवस्था में महिला को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरो ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

पिता पर भी गोली चला चुका है सनकी

आरोपी पति का नाम सुनील सिंह बताया जा रहा है .वहीं जख्मी महिला की पहचान माधुरी देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद से आरोपी सुनील सिंह फरार है . सुनील सिंह की मां ने बताया कि घर में सिर्फ दोनो पति-पत्नी और एक बेटा ही रहते थे और उनके एक बेटे अपने नानी के साथ गया में रहते हैं.आरोपित सुनील सिंह पूर्व में भी अपने पिता पर गोली चलाने के आरोप में जेल जा चुका है.वही घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही देव थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel